हैदराबाद:उत्तर भारत के अधिकांश हिस्सों में इन दिनों कड़ाके की ठंड पर रही है. पहाड़ों पर जमकर बर्फबारी हो रही है जिससे मैदानी इलाकों में ठिठुरन बढ़ गई है. इस बीच मौसम विभाग ने ठंड को लेकर अलर्ट जारी किया है. आईएमडी की मानें तो नये साल पर तापमान में और गिरावट होने की संभावना है.
मौसम विभाग के अनुसार वेस्टर्न डिस्टर्बन्स के चलते नए साल में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे की स्थिति बनी रहने की संभावना है. अगले 2-3 दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत में बहुत घना कोहरा छाया रहेगा. 30 दिसंबर, 2024 से उत्तर-पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों में शीत लहर की स्थिति शुरू होने की संभावना है.
वेस्टर्न डिस्टर्बन्स के चलते एक से 4 जनवरी 2025 तक पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में हल्की से लेकर छिटपुट वर्षा और बर्फबारी होने की संभावना है. एक नया वेस्टर्न डिस्टर्बन्स 06 जनवरी 2025 से उत्तर-पश्चिम भारत को प्रभावित करने वाला है.
ठंड का पूर्वानुमान
अगले 5 दिनों के दौरान उत्तर प्रदेश में न्यूनतम तापमान में 4-6 डिग्री सेल्सियस की गिरावट और अगले 3 दिनों के दौरान पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली और राजस्थान में 3-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट की संभावना है. उसके बाद कोई महत्वपूर्ण बदलाव नहीं होगा. अगले 5 दिनों के दौरान मध्य भारत में 3-5 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट की संभावना है.