हैदराबाद: देश के अधिकांश राज्यों में मौसम अपने रंग दिखा रहा है. कहीं सर्दी पड़ रही है तो कहीं गर्मी का अहसास हो रहा है. मौसम विभाग ने चेतावनी देते हुए कहा कि इस बदलाव को हल्के में ना लें और सावधानी बरतें. वहीं, विभाग ने बारिश का भी अलर्ट जारी किया है. आइये जानते हैं मौसम का क्या हाल है.
विभाग ने रविवार 26 जनवरी को लेकर कहा कि इस दिन घना कोहरा छाया रहेगा. विजिबिलिटी बेहद कम रहेगी. आवाजाही में सावधानी बरतें. इसके साथ-साथ विभाग ने उत्तर भारत के लिए विशेष तौर पर चेतावनी जारी की है. पश्चिमी विक्षोभ को लेकर मौसम विभाग ने कहा कि यह इसके सक्रिय होने से कुछ राज्यों में बारिश होगी.
राजधानी दिल्ली में मौसम का हाल
विभाग ने कहा कि बारिश होने की संभावना है. बुधवार रात से ही बादल गरज रहे हैं. बारिश के चलते प्रदूषण में तो कमी आएगी. वही, तापमान भी कुछ कम होगा. बता दें, पिछले दो दिनों से दिल्ली और इसके आसपास के जिलों में तापमान बढ़ रहा था. सप्ताह के आखिरी में तापमान 7 डिग्री. तक गिर सकता है. लोगों से सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है क्योंकि बारिश का अंदेशा है.
जानिए उत्तर भारत के राज्यों में कैसा है मौसम
बात उत्तर भारत के राज्यों की करें तो आईएमडी ने चेतावनी देते हुए कहा कि कई राज्यों में जोरदार बारिश हो सकती है. इससे गलन और ठिठुरन काफी बढ़ जाएगी. मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में घना कोहरा छाया रहेगा. वहीं, बाकी कसर पछुआ पवन पूरी कर देगी. लोगों को घरों में दुबकने को मजबूर होना पड़ रहा है. बिहार और उत्तर प्रदेश में भारी बारिश होगी. वहीं, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान में भी इसका असर देखा जा सकता है. ओडिशा, पश्चिम बंगाल झारखंड, असम समेत पूर्वोत्तर भारत में भी काफी धुंध छाई रहेगी.
दक्षिण के राज्यों में होगी बारिश
वहीं, विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि दक्षिण भारत के राज्यों में भी बारिश हो सकती है. ऐसा बंगाल की खाड़ी में जो गतिविधि हो रही है उसके चलते होगा. तमिलनाडु, केरल के कुछ जिलों में बारिश होगी, जिससे मौसम कुछ सुहावना हो जाएगा.
पहाड़ी इलाकों का जानें हाल
पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी जारी है. जिससे सर्दी कम होने का नाम नहीं ले रही है. जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर, गुलमर्ग समेत कुछ जिलों में पारा शून्य के नीचे चला गया है. अगले कुछ दिनों तक ऐसा ही मौसम बना रहेगा. वहीं, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी सर्दी का कहर जारी है.