हैदराबाद: पूरे देश में अब ठंड की शुरुआत हो चुकी है. दिन पर दिन पारा गिरता जा रहा है. कोहरे औऱ धुंध के चलते विजिबिलिटी कम होती जा रही है. ऐसे में मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में कोहरा और बढ़ेगा. बंगाल की खाड़ी में हलचल की बात कही गई है.
विभाग ने बताया कि राजधानी दिल्ली से सटे एनसीआर में भी तापमान गिर रहा है. चेतावनी जारी की गई है कि लोग लापरवाही ना बरतें और गर्म कपड़े पहनकर चलें. दिल्ली में मैक्सिमम और मिनिमम टेम्परेचर 8 से लेकर 11 डिग्री तक बना हुआ है. अगले कुछ दिनों में अभी और गिरावट दर्ज की जाएगी. पंजाब की बात करें तो यहां तापमान 7 डिग्री तक गिर चुका है.
प्रदूषण के चलते दिल्ली वालों का जीना मुहाल बना हुआ है. एयर क्ववालिटी इंडेक्स कम होने का नाम नहीं ले रहा. लगातार 400 के आसपास बना हुआ है. धुंध को लेकर सुप्रीम कोर्ट भी नाराजगी जता चुकी है. इस वजह से दिल्ली सरकार ऐहतियातन कदम उठा रही है.