दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पड़ने वाली है कड़ाके की ठंड, बर्फबारी और बारिश मौसम में बनेगी खलल, जानें अपने शहर का हाल - WEATHER UPDATE TODAY 22 NOV 2024

Weather Update Today 22 Nov 2024: नवंबर अब समाप्ति की ओर है और इसके साथ ठंड का प्रकोप भी बढ़ रहा है.

WEATHER UPDATE TODAY 22 NOV 2024
आज का मौसम 22 नवंबर 2024 (ANI)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 22, 2024, 7:10 AM IST

Updated : Nov 22, 2024, 7:30 AM IST

हैदराबाद: पूरे देश में अब ठंड की शुरुआत हो चुकी है. दिन पर दिन पारा गिरता जा रहा है. कोहरे औऱ धुंध के चलते विजिबिलिटी कम होती जा रही है. ऐसे में मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में कोहरा और बढ़ेगा. बंगाल की खाड़ी में हलचल की बात कही गई है.

विभाग ने बताया कि राजधानी दिल्ली से सटे एनसीआर में भी तापमान गिर रहा है. चेतावनी जारी की गई है कि लोग लापरवाही ना बरतें और गर्म कपड़े पहनकर चलें. दिल्ली में मैक्सिमम और मिनिमम टेम्परेचर 8 से लेकर 11 डिग्री तक बना हुआ है. अगले कुछ दिनों में अभी और गिरावट दर्ज की जाएगी. पंजाब की बात करें तो यहां तापमान 7 डिग्री तक गिर चुका है.

प्रदूषण के चलते दिल्ली वालों का जीना मुहाल बना हुआ है. एयर क्ववालिटी इंडेक्स कम होने का नाम नहीं ले रहा. लगातार 400 के आसपास बना हुआ है. धुंध को लेकर सुप्रीम कोर्ट भी नाराजगी जता चुकी है. इस वजह से दिल्ली सरकार ऐहतियातन कदम उठा रही है.

मौसम विभाग ने बंगाल की खाड़ी में भी हलचल दिखाई देने की बात कही है. इससे मौसम बिगड़ सकता है. नवंबर के आखिरी महीने में इसका असर देखने को मिलेगा. उत्तर भारत में कोहरा छाने लगा है. इस वजह से आवाजाही पर असर पड़ रहा है. पंजाब, उत्तर प्रदेश, बिहार राजस्थान, चंडीगढ़ में सर्दी का सितम देखने को मिल रहा है. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ को कोहरे ने अपने आगोश में ले लिया है. मौसम विभाग ने बताया कि अब दिन का तापमान भी गिरेगा और कड़ाके की सर्दी पड़ेगी.

पहाड़ी इलाकों में ताजा बर्फबारी जारी है. हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड में बर्फ पड़ रही है. इसका साफ असर मैदानी भागों में देखा जा रहा है.

पढ़ें:क्लाउड सीडिंग क्या है? कैसे होती है आर्टिफिशियल बारिश? जानें सबकुछ

Last Updated : Nov 22, 2024, 7:30 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details