हैदराबाद: नवंबर का महीना बीत रहा है. इसके साथ ही सर्दी भी धीरे-धीरे अपने पैर पसार रही है. मौसम विभाग के मुताबिक कई राज्यों में ठंड ने दस्तक दे दी है. सुबह और शाम का पारा लगातार गिरता जा रहा है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और उससे सटे एनसीआर में इसका साफ असर देखा जा सकता है. विभाग ने बताया है कि शुक्रवार 15 नवंबर के आसपास कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है. इससे तापमान में गिरावट देखी जाएगी. आसपास के राज्यों पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश और हिमाचल प्रदेश में घना कोहरा छा सकता है.
मौसम विभाग ने बताया कि उत्तर प्रदेश, बिहार और राजस्थान में ठंडी हवाएं चलने की संभावना है. 20 नवंबर तक उत्तर भारत के सभी राज्य ठंड की गिरफ्त में आ जाएंगे. इसके साथ-साथ विभाग ने बारिश के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया है. कुछ राज्यों में बारिश भी होने की आशंका है.