दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मौसम ने मारी पलटी, शीतलहर कंपकंपाएगी हाड़, बारिश की भी संभावना - WEATHER UPDATE TODAY 11 DEC 2024

Weather Update Today 11 Dec 2024: दिसंबर का दूसरा सप्ताह चल रहा है और अब मौसम भी बदल रहा है.

WEATHER UPDATE TODAY 11 DEC 2024
मौसम ने मारी पलटी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 11, 2024, 6:51 AM IST

हैदराबाद:दिसंबर के दूसरे सप्ताह की शुरुआत हो चुकी है और पूरे देश में अब कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है. सुबह और शाम का पारा तो नीचे जा ही रहा है और दिन का तापमान भी अब कम होने लगा है. मौसम विभाग ने अलर्ट भी जारी कर दिया है. शीतलहर का प्रकोप भी बढ़ने लगा है. पंजाब और हरियाणा में तो टेम्परेचर 3 डिग्री तक लुढ़क गया है. बात दिल्ली-एनसीआर की करें तो यहां भी तापमान दो से तीन डिग्री के आसपास बना हुआ है. मैदानी भागों में शीतलहर के चलते ठिठुरन बढ़ गई है. पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी से चारों तरफ सफेद चादर बिछ गई है.

मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि पूर्वोत्तर राज्यों मेघालय, असम, मिजोरम समेत उत्तर भारत के राज्यों में घना कोहरा छाया रहेगा. जिससे जनजीवन प्रभावित होगा. मौसम को देखते हुए लोगों ने अलाव जलाने की व्यवस्था कर ली है. विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में पारा अभी और लुढ़केगा. पश्चिम बंगाल, झारखंड, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, असम में भी पारा गिरेगा.

दक्षिण भारत के राज्यों में भी मौसम करवट ले रहा है. यहां विभाग ने बारिश की चेतावनी दी है. चेन्नई में मूसलाधार बारिश की संभावना जताई गई है. विभाग ने बताया कि मंगलवार को पूरे राज्य में भयंकर बारिश हुई है. यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा. मौसम विभाग ने बुधवार 11 दिसंबर के लिए संभावना जताई है कि दोपहर और शाम को मूसलाधार बारिश हो सकती है. सोमवार के इतनी बारिश हुई कि नवंबर का पूरा कोटा ही पूरा हो गया.

पढ़ें:श्रीनगर में जीरो से नीचे पहुंचा तापमान, कई इलाके में बारिश और बर्फबारी की चेतावनी

ABOUT THE AUTHOR

...view details