कोलकाता:आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर रेप-मर्डर को लेकर लगातार विरोध-प्रदर्शन जारी है. देशभर की स्वास्थ्य सेवाएं 13वें दिन भी बुरी तरह प्रभावित हैं. अधिकारियों ने बताया कि कई अस्पतालों में जूनियर चिकित्सकों के स्थान पर वरिष्ठ चिकित्सकों को ड्यूटी पर आने को कहा गया है, जबकि राज्य सरकार ने प्रदर्शनकारियों से फिर से काम पर लौटने का आग्रह किया है.
ताजा जानकारी के मुताबिक अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के निदेशक ने एम्स नई दिल्ली के रेजिडेंट डॉक्टरों से तुरंत अपनी ड्यूटी पर लौटने की अपील की है ताकि रोगी देखभाल सेवाएं सामान्य हो सकें.
एक जूनियर डॉक्टर ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से कहा कि जब तक हम अपनी बहन के लिए न्याय सुनिश्चित नहीं कर लेते, तब तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा. हम समझते हैं कि मरीजों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन हमारी मांगें जायज हैं. इसी सिलसिले में आज पूर्व भारतीय क्रिकेटर सौरव गांगुली विरोध-प्रदर्शन में शामिल होंगे. वे एक मार्च निकालेंगे, जिसमें उनकी पत्नी डोना गांगुली भी रहेंगी.