दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

SC की अपील के बाद भी डॉक्टरों की हड़ताल जारी, आरोपी संजय रॉय को 14 दिन की न्यायिक हिरासत - Trainee Doctor Rape Murder Case

Trainee Doctor Rape Murder Case: देश की सर्वोच्च अदालत ने हड़ताली डॉक्टरों से काम पर लौटने की अपील की है. एम्स दिल्ली ने हड़ताल खत्म करने की बात कही है. वहीं, कोलकाता में अभी भी स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हैं.

TRAINEE DOCTOR RAPE MURDER CASE
सुप्रीम कोर्ट की अपील के बाद भी डॉक्टरों की हड़ताल जारी (ANI)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 23, 2024, 10:19 AM IST

Updated : Aug 23, 2024, 5:06 PM IST

कोलकाता: पश्चिम बंगाल के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर रेप-मर्डर केस के विरोध में शुक्रवार को भी सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हैं. ताजा जानकारी के मुताबिक जूनियर डॉक्टरों ने आज 15वें दिन भी कामकाज बंद रखा है. नाराज डॉक्टरों ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा काम पर लौटने की अपील के बावजूद आंदोलन जारी रखने का फैसला किया है.

रेप और हत्या के मुख्य आरोपी संजय रॉय को कोलकाता के सियालदह कोर्ट में पेश किया गया. इस दौरान जमकर हंगामा भी हुआ. सियालदाह कोर्ट ने आरोपी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

आरजी कर मेडिकल कॉलेज के एक आंदोननकारी डॉक्टर ने कहा कि जब तक दोषियों को सजा नहीं मिल जाती, हमारा विरोध जारी रहेगा. हम यहां किसी और चीज के लिए नहीं आए हैं. जब तक हमारी मांग पूरी नहीं हो जाती, हम अचानक से प्रदर्शन खत्म नहीं कर सकते.

बता दें, सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को केस की सुनवाई करते हुए हड़ताली डॉक्टरों से अपील की थी कि वे काम पर वापस लौट आएं. कोर्ट ने कहा कि देश की स्वास्थ्य सेवाओं पर बुरा असर पड़ रहा है. देशभर के डॉक्टरों के लिए एक सुरक्षा तंत्र बनाने के निर्देश दिए गए हैं. केस की सुनवाई कर रही तीन जजों की पीठ ने कहा कि हड़ताल पर गए डॉक्टरों के खिलाफ किसी भी तरह की दंडात्मक कार्रवाई नहीं की जाएगी.

सुप्रीम कोर्ट ने आगे कहा कि न्यायाधीश और डॉक्टर हड़ताल नहीं कर सकते क्योंकि वे जीवन और स्वतंत्रता से जुड़े मामलों से निपटते हैं. बता दें, केस के आरोपी संजय रॉय और संदीप घोष समेत कई डॉक्टरो के पॉलीग्राफी टेस्ट की परमीशन मिल गई है. केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) सरकारी अस्पताल में महिला डॉक्टर के कथित बलात्कार और हत्या की जांच कर रही है.

पढ़ें:'लेडी डॉक्टर' का हत्यारा अब नहीं बचेगा, पूर्व प्रिंसिपल और चार डॉक्टरों का होगा पॉलीग्राफी टेस्‍ट - Kolkata Doctor Rape Murder

Last Updated : Aug 23, 2024, 5:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details