नई दिल्ली:अडाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडाणी ने केरल के वायनाड लैंडस्लाइड में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की. उन्होंने कहा कि अडाणी समूह आपदा की इस घड़ी में केरल के साथ खड़ा है. इसके साथ ही गौतम अडाणी ने मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में 5 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता देने की भी घोषणा की.
उद्योगपति गौतम अडाणी ने बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि वायनाड में हुई दुखद मौत से मैं बहुत दुखी हूं. मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं. अडाणी समूह इस कठिन समय में केरल के साथ एकजुटता से खड़ा है. हम केरल के मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में 5 करोड़ रुपये का योगदान देकर अपना सहयोग दे रहे हैं. बता दें कि केरल की वायनाड में 30 जुलाई की सुबह भूस्खलन हुआ, जिससे अब तक 150 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.
वहीं, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने बुधवार को राज्यसभा में वायनाड हादसे पर बताया कि एनडीआरएफ की चार टीम, आर्मी के चार कालम, नेवी की एक टीम, तटरक्षक बलों की तीन यूनिट, अग्निशमन सेवाओं, राज्य पुलिस स्थानीय इमरजेंसी रिस्पांस टीम समेत लगभग 1,200 कर्मी राहत और बचाव अभियान में 24 घंटे कार्य कर रहे हैं. राज्य सरकार को 145 करोड़ की राशि भी प्रदान कराई गई है.