सुपौल: कोसी नदीके जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. कोसी नदी की धारा उग्र होती जा रही है. पानी के बहाव को लेकर बैराज के सभी 56 फाटक खोल दिये गये हैं. बावजूद इसके पानी बराज पर चढ़ गया है. हालांकि, जिलाधिकारी कौशल कुमार ने बताया कि बैराज पर पानी नदी की धारा में उछाल की वजह से आ रहा है. स्थिति अंडर कंट्रोल है.
कोसी बैराज पर चढ़ा पानी: बराज की सुरक्षा को लेकर डीएम कौशल कुमार के अनुरोध पर नेपाल सरकार ने अगले तीन दिनों तक कोसी बराज पर यातायात व्यवस्था को बाधित रखने का फैसला किया है. बैराज पर सभी प्रकार के वाहनों के परिचालन पर रोक लगा दी है. इसके लिए नेपाल सरकार ने आदेश भी निर्गत किया है. वहीं कोसी बराज के दोनों ओर अवरोधक लगा दिया गया है. जहां नेपाल पुलिस की तैनाती कर दी गयी है.
"कोसी बैराज के ऊपर पानी नहीं आया है. यह नेपाल की तरफ से आ रहे पानी का बहाव है जिससे पानी में काफी उछाल है. वही पानी पुल की रेलिंग से होता हुआ रोड पर आ रहा है. हमारी ओर से अनुरोध करने पर नेपाल सरकार के सहयोग से एहतियातन आवागमन को रोका जा रहा है. नेपाल की ओर से आदेश जारी हो चुका है. बैराज में किसी तरह का कोई डैमेज नहीं है. हमारे इंजीनियर्स उसकी देखरेख में लगे हुए हैं. उम्मीद है जल्द ही जल स्तर में कमी आएगी."- कौशल कुमार, जिलाधिकारी, सुपौल