बिहार

bihar

ETV Bharat / bharat

बलि या हत्या! चौकीदार की चाकू घोंपकर ली जान, काली मंदिर में चढ़ाया खून

गोपालगंज में शादी समारोह से लौट रहे चौकीदार की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. जिसके बाद उसके खून को काली मंदिर में चढ़ाया गया.

Murder in Gopalganj
गोपालगंज में चौकीदार की हत्या (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 3, 2024, 5:03 PM IST

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के सोनवलिया बांध के पास शादी समारोह से घर लौट रहे एक चौकीदार की देर रात बदमाशों ने चाकू गोदकर हत्या कर दी. वहीं चौकीदार का शव बांध से 50 गज की दूरी पर पाया गया. यही नहीं बांध के दूसरे ओर स्थित काली मंदिर से खून बरामद किया गया है. जिससे आशंका है कि हत्या के बाद बदमाशों ने काली मंदिर में चौकीदार का खून चढ़ाया है.

चौकीदार की निर्मम हत्या: घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. फिलहाल हत्या को लेकर सभी एंगल की जांच की जा रही है. मृतक की पहचान बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के बंगरा गांव निवासी झमिंद्र राय के रूप में की गई. घटना के संदर्भ में बताया जा रहा है कि मृतक बैकुंठपुर थाना में चौकीदार के पद पर कार्यरत था. जो सोमवार की शाम शादी समारोह में शामिल होने गया था.

चौकीदार की चाकू मारकर हत्या (ETV Bharat)

बांध से 50 गज की दूरी पर मिला शव: शादी समारोह में शामिल होकर झमिंद्र राय वापस अपने घर देर रात लौट रहा था, तभी अज्ञात अपराधियों ने चाकू मारकर उसकी हत्या कर दी. उधर देर रात जब वो घर नहीं पहुंचा तब परिजनों को चिंता सताने लगी. जिसके बाद परिजनों ने खोजबीन शुरू की. इसी दौरान चौकीदार का शव बांध से 50 गज की दूरी पर खेत में मिला. शव मिलने की सूचना पर पूरे इलाके में सनसनी फैल गई और लोगों की भीड़ जुट गई.

काली मंदिर में चढ़ाया खून: मृतक के भाई ने बताया कि गमहरिया सोनवलिया के गांव पास स्थित बांध से 50 गज की दूरी पर शव मिला है. साथ ही बांध के दूसरी तरफ स्थित काली मंदिर में खून पाया गया है. जिससे आशंका है कि हत्या के बाद खून को काली मंदिर में चढ़ाया गया है. उन्होंने बताया कि जब वे एक शादी समारोह में शामिल होकर वापस घर लौट रहे थे, तब शराब माफिया द्वारा ही उनकी हत्या की गई है.

"सोमवार की शाम वो शादी समारोह में शामिल होने गए थे. देर रात जब वो घर नहीं पहुंचे तब खोजबीन शुरू की गई. इसी दौरान उनका शव बांध से 50 गज की दूरी पर खेत में मिला. वहीं बांध के दूसरी तरफ स्थित काली मंदिर में खून के खून के निशान मिले हैं. ये हत्या शराब माफियाओं ने की है."-मृतक का भाई

मामले में क्या कहती है पुलिस: घटना के बाद एसपी अवधेश दीक्षित भी अपने दल के साथ मौके पर पहुंचे हैं और अलग-अलग बिन्दुओं पर जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित ने बताया कि बीती रात में बैकुण्ठपुर थाना के चौकीदार पहाड़पुर गांव निवासी भगेलु राय के बेटे झमिंद्र राय गम्हारी बथानी टोला निवासी विरेंद्र राय के घर शादी सामरोह में शामिल होकर वापस घर लौट रहे थे. इस दौरान सोनवलिया गांव के सामने आज्ञात शख्स के द्वारा चाकू मारकर हत्या करने के बाद शव को बांध पर फेक दिया गया. खून चढ़ाने की बात को लेकर एफएसएल टीम द्वारा कई जगहों से प्राप्त साक्ष्य को एकत्रित किया जा रहा है. जल्द ही मामले का उद्भेदन कर दिया जाएगा.

"स्थानीय थाना को सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई की जा रही है. अलग-अलग बिन्दुओं पर गहन जांच और तकनीकी अनुसंधान किया जा रहा है. कांड का सफल उद्भेदन करने के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-2 के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया है. मंदिर में खून चढ़ाने को लेकर भी एफएसएल टीम जांच कर रही है."-अवधेश दीक्षित, एसपी

पढ़ें-10 महीने की बच्ची की लाश को पहले दफनाया, फिर 15 घंटे बाद जमीन से निकालकर किया झाड़-फूंक, जिंदा करने का दावा - SUPERSTITION IN BHAGALPUR

ABOUT THE AUTHOR

...view details