हैदराबाद : ये है सोमवार, 29 अप्रैल की दिनभर की 10 बड़ी खबरें.
- सूरत के बाद अब इंदौर में लगा कांग्रेस को झटका, कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांति बम ने वापस लिया नामांकन, BJP में हुए शामिल.
- कांग्रेस ने पंजाब की 4 लोकसभा सीट पर घोषित किए उम्मीदवार, लुधियाना से अमरिंदर सिंह राजा वारिंग को दिया टिकट.
- सुप्रीम कोर्ट से ममता सरकार को बड़ा झटका, जारी रहेगी संदेशखाली मामले में CBI जांच, अदालत ने TMC को लगाई फटकार.
- कर्नाटक के बागलकोट में पीएम मोदी ने हुबली हत्याकांड पर कांग्रेस को घेरा, साथ ही पीएम ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने कर्नाटक को भी अपनी लूट का ATM बना लिया है. इतने कम समय में ही इन लोगों ने कर्नाटक का सरकारी खजाना खाली कर दिया है.
- अमित शाह के फेंक वीडियो को लेकर दिल्ली पुलिस ने गृह मंत्रालय की शिकायत पर दर्ज की FIR, पुलिस सोशल मीडिया हैंडल्स को जारी करेगी नोटिस.
- कर्नाटक के चामराजनगर से BJP MLA V श्रीनिवास प्रसाद का हुआ निधन, चार दिनों से ICU में थे भर्ती. इसी साल मार्च में उन्होंने राजनीति से संन्यास लेने का भी किया था एलान.
- कनाडा में खालसा दिवस पर पीएम ट्रूडो के सामने लगे खालिस्तान समर्थक नारे, ट्रूडो बोले- हम करेंगे आपकी रक्षा.
- भारतीय शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन ग्रीन जोन में बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 902 अंकों की उछाल के साथ 74,632.87 पर बंद हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.96 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 22,634.20 पर क्लोज हुआ.
- थॉमस कप में भारतीय पुरुष टीम ने इंग्लैंड को 5-0 से हराकर क्वार्टरफाइनल में बनाई जगह.
- अजमेर में होगी जॉली एलएलबी 3 की शूटिंग, अजमेर डीआरएम कार्यालय बना जिला एवं सत्र न्यायालय दिल्ली का परिसर.