दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

WATCH : NEWSTIME में फटाफट अंदाज में देखिए आज दिन-भर की 10 बड़ी खबरें - ETV Bharat Newstime - ETV BHARAT NEWSTIME

ETV Bharat Newstime, छत्तीसगढ़ के सरगुजा में चुनावी दौरे पर प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी पर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगा है. यूपी की कन्नौज लोकसभा सीट से अखिलेश यादव चुनाव लड़ेंगे. केरल के अलाप्पुझा में चुनावी दौरे पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पहुंचे. ईडी की कार्रवाई के खिलाफ झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन सुप्रीम कोर्ट पहुंचे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 24, 2024, 7:56 PM IST

हैदराबाद: ये हैं मंगलवार, 24 अप्रैल की दिनभर की 10 बड़ी खबरें.

  1. छत्तीसगढ़ के सरगुजा में चुनावी दौरे पर प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे. कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी संविधान बदलकर एससी, एसटी और ओबीसी का हक अपने वोट बैंक को देना चाहती है.
  2. यूपी की कन्नौज लोकसभा सीट से अखिलेश यादव चुनाव लड़ेंगे. वह गुरुवार को नामांकन दाखिल करेंगे. पहले इस सीट से लालू यादव के दामाद तेज प्रताप यादव का नाम घोषित हुआ था.
  3. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी पर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगा है. कांग्रेस ने चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई है. कांग्रेस ने स्कूल के बच्चों का चुनाव प्रचार में उपयोग करने का आरोप लगाया है.
  4. केरल के अलाप्पुझा में चुनावी दौरे पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पहुंचे. उन्होंने सत्तारूढ़ वाम दल और कांग्रेस पर पीएफआई का समर्थन लेने का आरोप लगाया है. शाह ने कहा कि जब तक मोदी सत्ता में है, पीएफआई पर बैन रहेगा.
  5. अपनी गिरफ्तारी और ईडी की कार्रवाई के खिलाफ झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन सुप्रीम कोर्ट पहुंचे. यहां उन्होंने कोर्ट से अपील की कि उन्हें लोकसभा चुनाव में प्रचार का मौका नहीं मिल रहा है और उन्हें राहत दी जाए.
  6. दिल्ली शराब घोटाला मामले में पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को बड़ा झटका लगा है. अदालत ने उनकी न्यायिक हिरासत सात मई तक बढ़ा दी है.
  7. अमेरिकी प्रतिनिधि सभा ने यूक्रेन और इजराइल के लिए सहायता पैकेज को मंजूरी दे दी. अमेरिकी सहयोगियों के लिए 95.3 बिलियन डॉलर के विदेशी सहायता पैकेज को अमेरिकी सीनेट में पारित किया गया.
  8. डेटा ट्रैफिक के मामले में रिलायंस जिओ ने चीन को पछाड़ दिया है. जिओ नेटवर्क पर कुल ट्रैफिक 40.9 एक्साबाइट तक पहुंच गया है. पिछले साल के मुकाबले 35.2 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई. जिओ के पास 48.18 करोड़ का मजबूत ग्राहक आधार है.
  9. सचिन तेंदुलकर अपना 51वां जन्मदिन मना रहे हैं. कई क्रिकेट दिग्गजों ने उन्हें बधाई दी है. उन्होंने अपने क्रिकेट करियर में कई बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं. सचिन ने 24 साल तक टीम इंडिया के लिए क्रिकेट खेला.
  10. सलमान खान के घर पर फायरिंग के मामले में मुंबई पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. आरोपी शूटर विक्की के 5 करीबियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. उनसे पूछताछ में कई अहम जानकारियां सामने आईं हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details