हैदराबाद : ये है गुरुवार, 29 फरवरी की दिनभर की 10 बड़ी खबरें.
- प.बंगाल के संदेशखाली इलाके का विवादास्पद नेता शेख शाहजहां 55 दिनों के बाद गिरफ्तार, उस पर ईडी टीम पर हमले का है आरोप. स्थानीय महिलाओं ने भी लगाए हैं गंभीर आरोप.
- गिरफ्तारी के बाद शेख शाहजहां पर कार्रवाई, TMC ने किया 6 साल के लिए निलंबित, CID को सौंपी जांच.
- हल्द्वानी हिंसा मामले में अब्दुल मलिक के बेटे अब्दुल मोईद को गिरफ्तार कर लिया गया है. अब्दुल मोईद को दिल्ली एनसीआर से गिरफ्तार किया है. यह गिरफ्तारी 21 दिन बाद हुई है.
- हिमाचल प्रदेश में चल रहे सियासी संग्राम के बीच कांग्रेस पार्टी सरकार बचाने में कामयाब रही. हालांकि, इस बात की चर्चा है कि पार्टी कड़े फैसले ले सकती है, सीएम फेस बदलने को लेकर भी चर्चा की जा रही है.
- मध्यप्रदेश के डिंडौरी में भीषण सड़क हादसा, डिंडौरी में पिकअप वाहन पलटने से 14 लोगों की मौत, हादसे पर सीएम मोहन यादव ने जताया दुख. 4-4 लाख मुआवजे का किया ऐलान.
- केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक के बाद सरकार का बड़ा फैसला, 1 करोड़ घरों को मिलेगी मुफ्त बिजली, खर्च होंगे 75 हजार करोड़, साथ ही मोदी सरकार ने देश में 3 नए सेमीकंडक्टर संयंत्र लगाने की दी मंजूरी
- फ्रांसीसी सीनेट ने गर्भपात को संवैधानिक अधिकार बनाने वाले विधेयक को मंजूरी दे दी. अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट द्वारा रो वी वेड के फैसले को पलटने के बाद विधायी प्रस्ताव के पक्ष में निर्णायक रूप से मतदान किया गया.
- भारतीय शेयर कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन सपाट पर बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 195 अंकों के बढ़ोतरी के साथ 72,500 पर बंद हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.41 फीसदी के गिरावट के साथ 22,041 पर क्लोज हुआ.
- इंग्लैंड के खिलाफ अंतिम टेस्ट मैच के लिए बीसीसीआई की ओर से टीम इंडिया के स्क्वाड पर बड़ी अपडेट साझा की गई है. इसके अनुसार पांचवे मैच से आधिकारिक तौर पर केएल राहुल बाहर हो गए हैं.
- अनुपम खेर की 'विजय 69' OTT पर देगी दस्तक, एक्टर ने शेयर किया फिल्म का नया पोस्टर.