हैदराबाद: ये है शनिवार, 23 मार्च की दिनभर की 10 बड़ी खबरें.
- लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. हिमाचल प्रदेश के छह बागी विधायक भाजपा में शामिल हो गए. बीजेपी में शामिल होने के बाद इन सभी नेताओं ने कांग्रेस पार्टी और खासकर हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू पर निशाना साधा है.
- झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन ने हाईकोर्ट के उस फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है, जिसमें उन्हें विधानसभा के सत्र में भाग लेने की अनुमति नहीं दी गई थी. हेमंत सोरेन की ओर से दाखिल की गई स्पेशल लीव पिटीशन पर सुप्रीम कोर्ट में 1 अप्रैल को सुनवाई होगी.
- दिल्ली पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे AAP कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया, सभी प्रदर्शनकारियों को शहीदी पार्क से हटाया और पूरे प्रोटेस्ट को ही खत्म करवा दिया.
- शिवसेना यूबीटी सांसद संजय राउत ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है. संजय राउत ने बिना नाम लिए पीएम मोदी को 'कंस मामा' कहा, साथ ही संजय राउत ने यह भी कहा कि यह चुनाव बीजेपी के लिए मुश्किल है.
- BRS नेता के. कविता की ED हिरासत 26 मार्च तक बढ़ी, कहा- चुनाव से पहले नेताओं की गिरफ्तारी लोकतंत्र के लिए सही नहीं.
- पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार नहीं लड़ेंगी लोकसभा 2024 का चुनाव . सोशल मीडिया पर उन्होंने इस बात की घोषणा की. मीरा कुमार के चुनाव ना लड़ने के ऐलान को कांग्रेस के लिए झटका बताया जा रहा है.
- रूस की राजधानी में एक कंसर्ट हॉल में फायरिंग की घटना सामने आई है. अभी तक इस हादसे में करीब 93 लोगों की मौत हो गई है. इस सिलसिले में 11 लोगों को हिरासत में लिया गया है.
- कीमतों को नियंत्रण में रखने के लिए सरकार ने प्याज के निर्यात पर प्रतिबंध अगले आदेश तक बढ़ाया.
- ऋषभ पंत की 15 महीने बाद मैदान पर वापसी, पंजाब किंग्स के खिलाफ 13 गेंद पर 18 रन बनाकर हुए आउट.
- फिर दर्शकों का मनोरंजन करेगी कपिल शर्मा-सुनील ग्रोवर की जोड़ी, 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' का ट्रेलर रिलीज.