हैदराबाद : ये है शुक्रवार, 15 मार्च की दिनभर की 10 बड़ी खबरें.
- चुनाव आयोग शनिवार 16 मार्च को लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान करेगा. दोपहर 3 बजे चुनाव आयोग की तरफ से प्रेस कॉन्फ्रेंस की जाएगी. वहीं, कल कुछ राज्यों के विधानसभा चुनाव की भी घोषणा भी की जा सकती है.
- इलेक्टोरल बॉन्ड की जानकारी सामने आने के बाद कांग्रेस ने भाजपा पर बोला हमला, पी चिदंबरम ने कहा- यह रिश्वत लेने का कानूनी तरीका था.
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केरल के में चुनावी रैली को संबोधित किया. पीएम विपक्षी दल और केरल सरकार पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और वामपंथी दोनों ठग हैं, इन्होंने सिर्फ लोगों को धोखा ही दिया है.
- मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को गुरुवार देर शाम चोट लगने के बाद कोलकाता पुलिस हाई अलर्ट पर है. इस घटना की जांच के लिए पुलिस मुख्यालय ने विशेष जांच दल का गठन किया है.
- दिल्ली शराब घोटाला मामले में ईडी का बड़ा एक्शन, तेलंगाना के पूर्व सीएम केसीआर की बेटी के. कविता के घर ED की टीम ने छापेमारी की.
- कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता के खिलाफ पॉक्सो केस दर्ज किया गया है. उनके ऊपर 17 साल की लड़की साथ यौन शोषण का आरोप लगा है.
- इस बार रूस में पहला मौका है जब राष्ट्रपति चुनाव के लिए तीन दिनों तक वोटिंग होगी. देखना होगा कि पुतिन को कितने प्रतिशत वोट हासिल होगा.
- सात्विक-चिराग की वर्ल्ड नंबर-1 जोड़ी ऑल इंग्लैंड चैम्पियनशिप से बाहर, लक्ष्य सेन से खिताब की उम्मीद.
- गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 531 अंक लुढ़का, निफ्टी भी 22,000 से नीचे.
- सदी के महानायक अमिताभ बच्चन आज 15 मार्च को मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती हुए. कहा जा रहा है कि एक्टर की एंजियोप्लास्टी हुई है.