उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / bharat

रुद्रपुर में 100 की दादी तो चमोली में 102 साल के दादा ने डाला वोट, ये दिग्गज भी कर चुके वोटिंग, क्या आपने मतदान किया? - Uttarakhand Voting 2024 - UTTARAKHAND VOTING 2024

Uttarakhand Lok Sabha Election 2024, Election 2024, Date of Voting (19 April 2024), Result Date (4 June 2024) Voting for Lok Sabha elections 2024 in Uttarakhand उत्तराखंड की पांच सीटों पर 55 प्रत्याशियों के राजनैतिक भविष्य का फैसला करने के लिए सुबह 7 बजे से मतदान जारी है. लोग बढ़-चढ़कर लोकतंत्र के महापर्व पर देश की सरकार चुनने के लिए वोट डाल रहे हैं. वोटिंग को लेकर उत्साह का आलम ये है कि चमोली जिले में 87 साल की दादी खुद बूथ पर जाकर वोट डाल आई हैं. पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने देहरादून में वोट डाला है.

UTTARAKHAND VOTING 2024
उत्तराखंड लोकसभा चुनाव वोटिंग 2024

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 19, 2024, 9:08 AM IST

Updated : Apr 19, 2024, 10:36 AM IST

देहरादून: उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मतदान जारी है. राज्य की पांच सीटों पर 83 लाख से ज्यादा वोटर 55 प्रत्याशियों में से लोकसभा भेजने के लिए 5 प्रत्याशियों का चयन कर रहे हैं. राज्य के 13 जिलों की 70 विधानसभा सीटों वाली पांच लोकसभा सीटों के लिए वोट डाल रहे हैं. इसके साथ ही प्रत्याशी और गणमान्य व्यक्ति और अधिकारी भी वोट के अधिकार का प्रयोग कर रहे हैं.

रुद्रपुर में 100 साल की दादी तो चमोली में 102 साल के दादा ने डाला वोट: चमोली जिले केबूथ संख्या 65 किमोली में 102 साल के मतदाता ने बूथ पर आकर मतदान किया.किमोली में 102 साल के मतदाता बूथ पर पहुंचे और वोट डाला. उन्होंने सभी लोगों से मतदान करने की अपील की है.उधमसिंह नगर जिले में बड़े-बुजुर्ग भी मतदान को लेकर उत्साह दिखा रहे हैं. रुद्रपुर में 100 वर्षीय बुजुर्ग महिला किनी मंडल ने मतदान किया है. उधर चमोली जिले में मतदान को लेकर अभूतपूर्व उत्साह है. जनपद चमोली के तीनों विधानसभा क्षेत्रों के सभी 584 मतदेय स्थलों पर शांतिपूर्वक मतदान हो रहा है. 87 वर्ष की वरिष्ठ मतदाता राजेश्वरी देवी ने अपने बूथ अल्कापुरी में अपना मतदान किया. राजेश्वीर देवी लाठी के सहारे खुद मतदान स्थल पहुंचीं और वोट डाला.

त्रिवेंद्र रावत ने परिवार संग डाला वोट:पूर्व मुख्यमंत्री और हरिद्वार लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी वोट डाल दिया है. त्रिवेंद्र रावत ने देहरादून में परिवार के साथ वोट डाला है. त्रिवेंद्र रावत की अपनी पत्नी के साथ वोट डालने के बाद की तस्वीर सामने आई है. इस तस्वीर में वो अपनी अंगुली पर लगे नीली स्याही के निशान को दिखा रहे हैं.

गणेश गोदियाल ने किया मतदान:पौड़ी गढ़वाल सीट से कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल ने भी मतदान किया है. उन्होंने अपने परिवार के साथ पैठाणी में वोट डाला. इस सीट पर गणेश गोदियाल का मुकाबला बीजेपी के अनिल बलूनी से है. उत्तराखंड कांग्रेस ने गणेश गोदियाल के वोट डालने की पोस्ट अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर डाली है.

किशोर उपाध्याय ने किया मतदान:इसके साथ ही टिहरी से बीजेपी विधायक किशोर उपाध्याय ने भी अपने वोट डाला है. किशोर उपाध्याय ने टिहरी की पाली-चडियारा मतदान केंद्र पर वोट डाला. इसके बाद उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक फोटो और वीडियो के साथ पोस्ट डाली और लिखा- 'मैंने ठीक 7:00 बजे राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय पाली-चडियारा मतदान केन्द्र पर मतदान किया. आप भी उठिये और 2047 के सशक्त भारत के लिये एक बार फिर मोदी सरकार, 400 पार के नारे को सार्थक करिये.'

वोटिंग को लेकर महिलाओं में उत्साह:टिहरी लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत पोलिंग बूथ संख्या 88 और 89 माता मंगला इंटर कॉलेज में मतदान के बाद महिलाओं में खासा उत्साह देखने को मिला है. वोटिंग करने के बाद मतदान केंद्र से निकली महिलाओं का कहना है कि इस बार उन्होंने मुद्दों को लेकर अपना मत दिया है. महिला मतदाताओं का कहना है कि इस बार बेरोजगारी सबसे बड़ा मुद्दा है. उनका कहना है कि युवा रोजगार को लेकर इधर-उधर भटकते रहते हैं. उन्होंने कहा कि देश के विकास की उम्मीद को लेकर उन्होंने मतदान किया है.

महिलाओं को कहना है कि सड़कों की हालत भी खराब है. सड़कें भी दुरुस्त होनी चाहिए. उन्होंने कहा बेरोजगारी हटनी चाहिए देश का विकास होना चाहिए. इसके अलावा गरीब बच्चों के लिए स्कूल होने चाहिए ताकि उनको बेहतर शिक्षा मिल सके. वहीं दूसरी महिला मतदाता का कहना है कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए कड़ा कानून बनना चाहिए. ऐसी सरकार आनी चाहिए जो सबका विकास कर सके.
ये भी पढ़ें:

Last Updated : Apr 19, 2024, 10:36 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details