लोकसभा चुनाव 2024: छठे चरण में हुई 61.20 फीसदी वोटिंग, जानें कब आएगा अंतिम आंकड़ा - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024
Phase 6 of Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण का मतदान शनिवार को पूरा हो गया. चुनाव आयोग ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर रात 11:45 बजे तक के उपलब्ध आंकड़ों के आधार पर अनुमानित मतदान प्रतिशत का आंकड़ा जारी किया है. पढ़ें पूरी खबर...
नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण का मतदान शनिवार को शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. इस चरण में आठ राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के 58 सीटों के लिए मतदान हुआ. चुनाव आयोग ने शनिवार रात 11:45 बजे तक उपलब्ध जानकारी के आधार पर मतदान प्रतिशत का आंकड़ा जारी किया है.
चुनाव आयोग की ओर से जारी एक प्रेस विक्षप्ति के मुताबिक, लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण के मतदान के बाद रात 11:45 बजे तक 61.20% अनुमानित मतदान प्रतिशत दर्ज किया गया. चुनाव आयोग ने अपनी विक्षप्ति में कहा कि यह आंकड़ा अंतिम नहीं है और इसे फील्ड स्तर के अधिकारियों की ओर से अपडेट किया जा रहा है.
ECI की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति का स्क्रीन शॉट. (ECI)
शनिवार देर रात जारी अपनी विज्ञप्ति में चुनाव आयोग ने कहा कि चूंकि मतदान पार्टियां अभी भी लौट रहीं है. इसलिए अंतिम आंकड़ा अपडेट होता रहेगा. उन्होंने कहा कि लोकसभा क्षेत्र वार आंकड़ा वीटीआर ऐप उपलब्ध है.
रात 11:45 बजे राज्यवार अनुमानित मतदान प्रतिशत इस प्रकार है:
क्र.सं.
राज्य/ केंद्र शासित राज्य
लोस सीट संख्या
मतदान प्रतिशत
1.
बिहार
8
55.24
2.
हरियाणा
10
60.4
3.
जम्मू और कश्मीर
1
54.30
4.
झारखंड
4
63.76
5.
दिल्ली
7
57.67
6.
ओडिशा
6
69.56
7.
उत्तर प्रदेश
14
54.03
8.
पश्चिम बंगाल
8
79.47
आयोग ने बहुत सावधानी पूर्वक यह स्पष्ट किया है कि इस विज्ञप्ति में जारी किया गया आंकड़ा फील्ड अधिकारी की ओर से सिस्टम में भरी जा रही जानकारी के अनुसार है. यह एक अनुमानित रुझान है, क्योंकि कुछ मतदान केंद्रों (पीएस) से डेटा प्राप्त करने में समय लगता है जिसके आने के बाद रुझान बदल सकते हैं. इसमें पोस्टल बैलेट शामिल नहीं है. आयोग ने अपनी विज्ञप्ति में कहा कि प्रत्येक मतदान केंद्र पर उपस्थित विभिन्न पार्टियों के पोलिंग एजेंटों के साथ अंतिम वास्तविक लेखा-जोखा जो की फॉर्म 17 सी में दर्ज किया जाता है साझा किया जाता है.