नई दिल्ली:हाल में अमेरिका की अदालत ने खालिस्तान समर्थक और सिख फ़ॉर जस्टिस के प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या की साजिश के मामले में विकास यादव सहित दो लोगों को आरोपी बनाया है. इस मामले में अमेरिका की खुफिया एजेंसी एफबीआई ने विकास की तलाश शुरू कर दी है. उसने मोस्ट वांटेड सूची में डाल दिया है.
दिल्ली के रोहिणी में रहने वाले एक आईटी कंपनी के बिजनेसमैन ने पिछले साल विकास यादव के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. रिपोर्ट के अनुसार, कारोबारी ने आरोप लगाया कि विकास ने जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर उससे रंगदारी मांगी थी. 12 दिसंबर 2023 को दिल्ली पुलिस को शिकायत दी, जिसमें उन्होंने बताया कि उनके एक जानकार ने उन्हें नवंबर 2023 में विकास यादव से मिलवाया था. जानकार ने विकास को एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी के रूप में प्रस्तुत किया.
11 दिसंबर 2023 को विकास ने कारोबारी को फोन किया और लोधी रोड स्थित एनआईए दफ्तर आने के लिए कहा. जब कारोबारी वहां पहुंचे तो विकास के साथ एक अन्य व्यक्ति भी था, जिसने उन्हें जबरन कार में बैठा लिया और डिफेंस कॉलोनी में एक फ्लैट ले गया. वहां विकास ने बताया कि लॉरेंस बिश्नोई ने उसे खत्म करने की सुपारी दी है और इसके बाद हिंसक रूप से कारोबारी से सोने की चेन और अंगूठियां छीन लीं.
विकास और उसके साथी ने कारोबारी को डिफेंस कॉलोनी के एक कैफे में ले जाकर उसकी नगद राशि भी छीन ली. इस गंभीर घटना के बाद कारोबारी की शिकायत पर पुलिस ने विकास यादव और उसके साथी अब्दुल्ला के खिलाफ अपहरण, वसूली और जान से मारने की कोशिश के आरोपों में मामला दर्ज किया.