उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / bharat

'आसाराम बापू पर मेरी लड़की ने झूठे आरोप लगाए', रेप पीड़िता के पिता के Viral Video की जांच में जुटी पुलिस - asaram bapu case

अब आसाराम को निर्दोष बताने वाला रेप पीड़िता के पिता का Video Viral हो रहा है. पुलिस इस वीडियो की सच्चाई पता लगाने में जुट गई है. इस संबंध में रेप पीड़िता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है.

asdg
asdf

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 14, 2024, 11:00 AM IST

Updated : Mar 14, 2024, 3:02 PM IST

एसपी अशोक कुमार मीणा ने दी जानकारी.

शाहजहांपुरः छात्रा से दुष्कर्म मामले में सजा काट रहे आसाराम बापू को निर्दोष बताने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में नजर आने वाला शख्स खुद को पीड़िता का पिता होने की बात कह रहा है. वह कह रहा है कि आसाराम पर गलत आरोप लगाए गए थे. इसके साथ ही वह इन आरोपों के पीछे अपनी सफाई दे रहा है और आसाराम से माफी मांग रहा है. हालांकि ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. वहीं, यह वीडियो वायरल होने पर शाहजहांपुर में रेप पीड़िता के पिता ने पुलिस से इसकी शिकायत की है. साथ ही आरोप लगाया है कि सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है वह फेक है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें एक व्यक्ति के सामने कई टीवी चैनलों की आईडी लगी हुई है. वह शख्स कह रहा है कि हम 9 तारीख को जोधपुर गए थे. 10 तारीख को तीन चार हजार की भीड़ में आसाराम बापू ने सत्संग भंडारा में प्रसाद दिया. वहीं वायरल वीडियो पर लिखा गया है कि "जिस लड़की ने आसाराम बापू पर आरोप लगाया उसके पिता का बयान आया सामने", वीडियो में नीचे यह भी लिखा है कि "हमें माफ करें मेरी लड़की ने झूठा आरोप लगाया है आसाराम बापू पर."वायरल वीडियो में एक व्यक्ति के सामने टीवी चैनलों की आईडी लगी हुई है और वह खुद को पीड़िता का पिता बताते हुए कह रहा है कि आसाराम पर गलत आरोप लगाए थे इसके साथ ही वह इन आरोपों के पीछे अपनी सफाई दे रहा है और आसाराम से माफी मांग रहा है.

वहीं, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने पर शाहजहांपुर में रेप पीड़िता के पिता ने पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर को लिखित शिकायत की है. इसमें उन्होंने लिखा है कि आसाराम बापू के अनुयायियों द्वारा उन्हें नीचा दिखाने के लिए यह फर्जी वीडियो वायरल किया जा रहा है. उन्होंने कहा, यह हमारा वीडियो नहीं है, और न ही हमने ऐसा कोई बयान दिया है. उन्होंने कहा कि वीडियो में जो व्यक्ति पीड़िता का पिता बन कर बात कर रहा है, उसका हुलिया तथा आवाज मेरी नहीं है. उन्होंने कहा कि जिसने यह फर्जी वीडियो वायरल किया है, उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए. आसाराम को किसी भी कीमत पर छोड़ेंगे नहीं. इस संबंध में कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज की गई है. पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर अशोक कुमार मीणा का कहना है कि मामला दर्ज कर वीडियो की जांच की जा रही है.

गौरतलब है कि कथावाचक आसाराम बापू के खिलाफ 2013 में शाहजहांपुर की एक नाबालिग छात्रा ने दुष्कर्म का केस दर्ज कराया था. इस मामले में उन्हें 2019 में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी जिसके बाद से आसाराम बापू जेल में बंद है.

ये भी पढ़ेंः यूपी में बंपर नौकरी : 10 हजार 235 पदों पर आवेदन का मौका, PET पास युवा कर सकेंगे अप्लाई

ये भी पढे़ंः स्टाम्प पेपर पर घोषणा कर देने से नहीं खत्म होता हिन्दू विवाह, हाईकोर्ट का महत्वपूर्ण फैसला

Last Updated : Mar 14, 2024, 3:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details