नई दिल्ली/नोएडा:ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क स्थित एक्सपो मार्ट में बुधवार से यूपी का सबसे बड़ा ट्रेड शो का आगाज हो गया. यूपीआईटीएस 2024 के दूसरे संस्करण का उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने किया. इस ट्रेड शो में 80 से ज्यादा देश भाग ले रहे हैं. इसमें भारत के साथ वियतनाम साझेदार देश के रूप में भाग ले रहा है. ट्रेड शो में अब तक डेढ़ लाख से ज्यादा लोग पंजीकरण कर चुके हैं.
उपराष्ट्रपति धनखड़ ने कहा कि यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो को देखकर लगा कि मैं दुनिया के सबसे विकसित देश में हूं. नोएडा प्रदेश की जीडीपी में 10 फीसदी का योगदान देता है. प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अविश्वसनीय रूप से कार्य कर रहे हैं. सत्ता के गलियारों से अब भ्रष्टाचार पूरी तरह समाप्त हो चुका है. देखकर खुशी होती है कि वियतनाम आयोजन का सहयोगी देश है. यह देश की समृद्ध संस्कृति को देखने समझने का अवसर है.
वहीं, इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश देश का सबसे बड़ा राज्य है. एमएसएमई की 96 लाख यूनिट उत्तर प्रदेश में है. कृषि के बाद सर्वाधिक रोजगार सृजन करने वाला प्रदेश है. पिछले वर्ष ट्रेड शो में छह हजार करोड़ का व्यापार हुआ था. इस वर्ष यहां 80 से अधिक देशों के 500 से अधिक विदेशी निवेशक शामिल करेंगे. देश प्रदेश की पारंपरिक कारीगर समेत विभिन्न विभागों के करीब 2500 से अधिक स्टॉल लगेंगे. इसके अंतर्गत एक जिला एक उत्पाद को भी बड़ा मंच मिलेगा.