नई दिल्लीः दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में सीयूईटी यूजी का रिजल्ट आने के बाद स्नातक की दाखिला प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. 16 अगस्त को डीयू द्वारा पहली सीट आवंटन सूची जारी की जाएगी. फिलहाल, स्नातक में दाखिले के इच्छुक विद्यार्थी अभी डीयू के दाखिला पोर्टल सीएसएएस पर अपनी पसंद के कोर्स और कॉलेज की वरीयताएं भर रहे हैं. बता दें कि अगर 12th के स्टूडेंट्स की सीयूईटी में अपर रैंक आई है और सीटें खाली रहती हैं तो उसे डीयू में एडमिशन मिल सकता है.
स्नातक में दाखिला लेने के लिए स्टूडेंट्स के मन में तमाम सवाल हैं. खासकर दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन प्रॉसेस क्या है. डीयू से जुड़े हर जरूरी सवाल पर हमारे संवाददाता राहुल चौहान ने बात की...डीयू के कुलपति प्रोफेसर योगेश सिंह से. पढ़िए- बातचीत के प्रमुख अंश-
सवालः डीयू में स्नातक की दाखिला प्रक्रिया चल रही है. 29 अगस्त से स्नातक की कक्षाएं शुरू करने की तैयारी है, क्या तब तक दाखिला प्रक्रिया पूरी हो पाएगी?
जवाबः इस समय दाखिले के लिए कॉलेज और कोर्स की वरीयताएं भरने की प्रक्रिया चल रही है. मैं सभी विद्यार्थियों से यह अपील करता हूं कि वे सभी कोर्सेज और कॉलेज में ज्यादा से ज्यादा वरीयताएं भरने पर ध्यान दें. ऐसा न हो कि आप कम वरीयताएं भरें और आपके विकल्प खत्म हो जाएं और आपको सीट न मिल पाए. दाखिले के लिए हम थोड़े लेट तो हुए हैं. लेकिन, हमारी कोशिश है कि जल्दी दाखिला प्रक्रिया को पूरा करके 29 अगस्त से कक्षाएं शुरू कर देंगे. दाखिला प्रक्रिया ऑनलाइन है इसलिए इसमें ज्यादा समय नहीं लगता है.
सवालः इस बार डीयू ने स्नातक दाखिले का जो शेड्यूल जारी किया है, उसमें सिर्फ दो सीट आवंटन सूची जारी करने की जानकारी दी गई है, तो क्या इस बार दो सूची में दाखिले पूरे हो जाएंगे?
जवाबः देखिए, दाखिले के लिए हमें कितने राउंड चलाने हैं ऐसा हम कभी फिक्स नहीं करते हैं. अभी दो राउंड तो आएंगे ही तीसरा चौथा राउंड भी आ सकता है. इसके बाद स्पॉट राउंड भी करेंगे. लेकिन, अभी हमारी कोशिश यह है कि दो सूची में ही अधिक से अधिक सीटें भर जाएं. इसलिए हम पहली दाखिला सूची में सीटों की संख्या से अतिरिक्त बच्चों को सीटें आवंटित करेंगे, जिससे कुछ बच्चों के द्वारा दाखिला ना लेने की स्थिति में उनकी जगह दूसरे बच्चे दाखिला ले लें और अधिक से अधिक सीटें भर जाएं.
सवालः पिछले साल तीन दाखिला सूची, दो स्पॉट राउंड और दो मॉप अप राउंड के बाद भी डीयू के कुछ कोर्सेज की करीब पांच हजार सीटें खाली रह गईं थीं. इस बार सीटें खाली न रहें इसके लिए डीयू की क्या तैयारी है?
जवाबः पिछले दो बार के दाखिले के अनुभवों को देखते हुए इस बार हमने यह तैयारी की है कि बहुत सारे ऐसे कॉलेज हैं जिनमें पहली सूची में दाखिले के बाद बहुत कम सीट बचती हैं उनमें हम इस बार सिर्फ 20 से 30 प्रतिशत अधिक बच्चों को सीटें आवंटित करेंगे. जिससे पहली सूची में ही अधिक सीटें भर जाएं. कैंपस के कॉलेज हैं उनमें अधिकतर सीटें पहली सूची में ही भर जाती हैं. बाकी जिन कॉलेज और कोर्सेज में पिछले सालों में ज्यादा सीटें खाली रही हैं उनमें हम पहली सूची में ही 70 से 80 प्रतिशत अधिक बच्चों को सीटें आवंटित करेंगे. हमारी कोशिश है कि दो राउंड में ही ज्यादा से ज्यादा सीटें भर जाएं.
सवालः जब 12वीं के अंकों के आधार पर दाखिला दिया जाएगा तो क्या उसमें सीयूईटी देने वाले विद्यार्थियों को भी मौका दिया जाएगा या सिर्फ बिना सीयूईटी वाले विद्यार्थियों को ही?
जवाबः नहीं, उसमें कोई भी विद्यार्थी दाखिले के लिए आ सकता है. लेकिन, 12वीं के अंकों के आधार पर दाखिला तभी दिया जाएगा जब हमारे पास स्पॉट राउंड में भी सीटें नहीं भरती हैं. ऐसे में इस तरह की ज्यादा सीटें बचेंगी नहीं कि सीयूईटी वाले छात्र को अपनी पसंद के अनुसार सीट मिल जाए. अगर सीयूईटी के स्कोर से सीट मिलनी होगी तो पहले, दूसरे, तीसरे या स्पॉट राउंड में ही मिल जाएगी. लेकिन, अगर सीट नहीं मिली है और सीयूईटी वाले छात्र के 12वीं के नंबर ज्यादा हैं तो वह उसके आधार पर भी चांस ले सकता है.
सवालः स्नातक में एक्सट्रा करिकुलम एक्टिविटी (ईसीए) और स्पोर्ट्स कैटेगरी के दाखिले कब से शुरू होंगे?