वाराणसी : उत्तर प्रदेश की संस्कृति और यहां का संगीत पूरे विश्व में अपनी पहचान रखता है. जिलों में अलग-अलग ट्रेडिशनल म्यूजिक और ट्रेडिशनल डांस का अपना ही महत्व है. इसी परंपरा के अनुरूप वाराणसी में पहली बार अंतर्राष्ट्रीय नृत्य महोत्सव का आयोजन किया गया है. दो दिनों तक आयोजित होने वाले कार्यक्रम के पहले दिन, कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने इस कार्यक्रम की शुरुआत की. कार्यक्रम का उद्देश्य दूसरे देशों की संस्कृति और परंपराओं से रूबरू होना है. फिलहाल शुक्रवार को अंतिम दिन के आयोजन में ईराक, चेकोस्लोवाकिया और भारत के दूसरे डांस ट्रेडीशन को पेश किया जाएगा.
विश्वभर के कलाकारों की प्रस्तुति : संस्कृति और पर्यटन विभाग की तरफ से आयोजित, कार्यक्रम में वाराणसी के अलावा, श्रीलंका, इराक, भारत, चेकोस्लोवाकिया और कोलंबिया के कलाकारों की प्रस्तुति देखने को मिल रही है.
कोलंबिया के संगीत ग्रुप ने अपने म्यूजिक फॉर्म को प्रस्तुत किया : आयोजन के पहले दिन श्रीलंका कोलंबिया और भारत के ट्रेडिशनल डांस और म्यूजिक की प्रस्तुति की गई. सबसे पहले कोलंबिया के कलाकारों ने अपने म्यूजिक ग्रुप के जरिए, हर किसी का मन मोह लिया ग्रुप के लीडर एल्टीनियो एरनेडो ने बताया, कि उनके म्यूजिक ग्रुप का नाम कोलेस्टिनो कोलंबिया है.
उन्होंने बताया कि यह कोलंबिया म्यूजिक का एक फॉर्म था. हमने तीन अलग-अलग इलाकों के म्यूजिक को एक साथ कंपाइल करके पेश किया है. इसमे साउथ वेस्ट कोलंबिया, पैसेफिक और अटलांटिक कोर्स ऑफ कोलंबिया के म्यूजिक फॉर्म को प्रस्तुत किया. सैक्सोफोन बांसुरी इलेक्ट्रॉनिक गिटार और ड्रम के साथ विदेशी कलाकारों ने जब अपनी प्रस्तुति दी, तो हर कोई मंत्रमुग्ध हो गया.
भारत में गंगा के बारे में विशेष कथक नृत्य की : वहीं भारत की संस्कृति के अनुरूप अपने ट्रेडिशनल कथक नृत्य के जरिए कलाकारों ने, मां गंगा की उस वेदना को मंच पर उतारा, जो वर्तमान समय की परिस्थिति के अनुसार, गंगा की दुर्दशा को बताने के लिए काफी थी. प्रस्तुति ने यहां बैठे देसी, विदेशी कलाकारों का मन मोह लिया और सभी ने जमकर तालियां बजाईं.