वाराणसी :ज्ञानवापी के व्यास जी के तहखाने में बुधवार की देर रात जिला अधिकारी वाराणसी समेत अन्य बड़े अधिकारियों की मौजूदगी में पूजा की शुरुआत करा दी गई. गुरुवार की सुबह से विश्वनाथ मंदिर आने वाले श्रद्धालु भी बाहर से ही इस तहखाने के दर्शन कर रहे हैं. 30 साल के लंबे इंतजार के बाद तहखाने में पूजा की शुरुआत हुई है. अब रोज विश्वनाथ मंदिर प्रशासन की तरफ से नियुक्त पुजारी यहां पूजा-पाठ करेंगे. कल रात क्या हुआ, कैसे पूजा की शुरुआत हुई, इन सब के बारे में व्यास परिवार के सदस्य जितेंद्रनाथ व्यास ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.
तहखाने में 45 मिनट तक चलती रही पूजा :व्यास परिवार के सदस्य जितेंद्रनाथ व्यास ने बताया कि वह बुधवार रात पूजा के दौरान तहखाने के अंदर मौजूद थे. पूजा रात में 12:30 पर शुरू हुई और लगभग 1.15 तक चलती रहीं. मंदिर के पांच पुजारी भी थे. व्यास परिवार के लोग मौजूद थे. गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ भी थे. विश्वनाथ मंदिर के पुजारी ओम प्रकाश मिश्र, पुलिस कमिश्नर अशोक मुथा जैन और मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा के साथ ही जिला अधिकारी एस राज लिंगम भी मौजूद थे. पूजा में हम सबने पहले प्रवेश किया. इसके बाद पहले शुद्धिकरण के साथ ही वहां पर हर-हर महादेव के जयघोष से अंदर दाखिल हुए. गंगाजल छिड़कने के बाद शुद्धिकरण का काम किया गया. उसके बाद अंदर खंभों पर जो आकृतियां बनी थीं उन पर गंगाजल छिड़क कर उनका शुद्धिकरण किया गया. फूल, अक्षत के साथ पूजा की शुरुआत हुई. क्षतिग्रस्त जो मूर्तियों का भी पूजन किया गया. स्वस्ति वाचन से पूजन की शुरुआत हुई. मिष्ठान चढ़कर नैवेद्य और दूध चढ़ाकर पूजन विधान को आगे बढ़ाया गया. उसके बाद पूजा संपन्न होने के बाद प्रसाद का वितरित किया गया.
नियमित पूजन पर एक सप्ताह के अंदर होगा फैसला :जितेंद्रनाथ व्यास ने बताया कि मंत्र के द्वारा गणेश जी का ध्यान करके गणेश पूजन किया गया. कोई गणेश जी की या लक्ष्मी जी की मूर्ति वहां नहीं रखी गई है. वहां पर कोई भी विग्रह भी स्थापित नहीं किया गया है. पुरानी खंडित मूर्तियां और अंदर खंभों पर स्वास्तिक इत्यादि के जो निशान मौजूद हैं, उनका पूजन किया गया. जितेंद्र नाथ व्यास का कहना है कि हम लोग बहुत खुश हैं. हम लोगों की चीज वापस मिलीं. हमारे पूर्वजों का परिश्रम फल दे रहा है. उन्होंने बताया कि नियमित पूजन पद्धति होगी या नहीं, इस पर एक सप्ताह के अंदर फैसला होगा, यह प्रशासन के ऊपर है.
दो पुजारियों की होगी नियुक्ति