उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / bharat

'पीएम मोदी के एजेंट हैं श्री श्री रविशंकर', अजय राय बोले- 'इंडिया' की बनने जा रही सरकार - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Ajay Rai Statement Against PM Modi: वाराणसी लोकसभा सीट देश की सबसे हॉट सीट में से एक है. यहां से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार दो बार चुनाव जीत चुके हैं. तीसरी बार भी वे बनारस से ही चुनाव लड़ने जा रहे हैं. ऐसे में इस बार भी मुकाबला काफी टक्कर का होने जा रहा है.

बनारस में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और प्रत्याशी अजय राय ने चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया.
बनारस में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और प्रत्याशी अजय राय ने चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया. (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 4, 2024, 4:38 PM IST

बनारस में चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करने के बाद मीडिया से बात करते कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और प्रत्याशी अजय राय. (Etv Bharat)

वाराणसी: Ajay Rai Statement Against PM Modi:वाराणसी में लोकसभा चुनाव-2024 को लेकर माहौल गरम बना हुआ है. इंडी गठबंधन के साथ ही साथ भाजपा भी अपने स्तर पर चुनाव प्रचार में लगी हुई है. इसी बीच शनिवार को उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने केंद्रीय कार्यालय का उद्घाटन किया.

कार्यालय के शुरू होने के साथ ही वाराणसी में कांग्रेस ने औपचारिक रूप से चुनाव प्रचार की शुरुआत कर दी है. काशी में 01 जून को मतदान होना है. ऐसे में कांग्रेस तेजी से काम कर रही है. वहीं अजय राय ने श्री श्री रविशंकर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एजेंट होने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले वे बनारस जरूर आते हैं.

वाराणसी लोकसभा सीट देश की सबसे हॉट सीट में से एक है. यहां से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार दो बार चुनाव जीत चुके हैं. तीसरी बार भी वे बनारस से ही चुनाव लड़ने जा रहे हैं. ऐसे में इस बार भी मुकाबला काफी टक्कर का होने जा रहा है.

बनारस में चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करते प्रदेश अध्यक्ष और प्रत्याशी अजय राय. (Etv Bharat)

इंडी गठबंधन ने कांग्रेस के टिकट से अजय राय को प्रत्याशी बनाया है. उन्होंने बनारस में आयोजित हो रहे श्री श्री रविशंकर के कार्यक्रम पर सवाल खड़े किए और उन्हें पीएम मोदी का एजेंट बता दिया. इस दौरान उन्होंने दावा किया कांग्रेस बनारस से जीतेगी और देश में इंडी गठबंधन की सरकार बनेगी.

प्रशासन कर रहा प्रताड़ना की कार्रवाई:अजय राय ने कहा कि आज हमने अपने केंद्रीय कार्यालय का उद्घाटन किया है. इसका उद्घाटन कबीरदास के अनुयायी विवेक दास द्वारा किया जाना था. लेकिन, यहां के प्रशासन ने उन्हें पुराने मुकदमे में जेल भेज दिया है.

यह निश्चित तौर पर प्रताड़ना की कार्रवाई हो रही है. जहां हम पहले कार्यालय शुरू करना चाहते थे, वहां पर भी दबाव बनाकर चीजों को रोका गया था. हमारे उद्घाटनकर्ता को भी जेल भेज दिया गया. कबीरदास के जन्मस्थान पर बैठे लोगों पर प्रताड़ना की कार्रवाई हो रही है.

चुनाव से पहले जरूर आते हैं श्री श्री रविशंकर:उन्होंने बताया कि हम आम जनता के हित के लिए काम करेंगे. बनारस में श्री श्री रविशंकर का कार्यक्रम हुआ. हर चुनाव के पहले वे आते हैं. 2014 के चुनाव के पहले आए थे और 2019 के चुनाव के पहले भी वे बनारस आए थे.

ये पूरी तरीके से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एजेंट के रूप में काम कर रहे हैं. वहीं सफाई कर्मचारी का बेटा सूरज, जो संपूर्णानंद में काम कर रहा था, वह सड़क पर आराम कर रहा था. उन्हीं का सामान लेकर आ रही गाड़ी से उसका एक्सीडेंट हो गया. उसकी हत्या हो गई. इसका जिम्मेदार कौन होगा?

कार्यक्रम स्थगित कर पीड़ित को दें मुआवजा:अजय राय ने आरोप लगाया कि कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित कर रहे हैं. सफाईकर्मी के बच्चे की हत्या कर दी गई. उसके परिवार के पास कोई नहीं गया. उसे किसी तरह का कोई मुआवजा नहीं मिला. हम लोग बीते दिन गए तो पता चला कि वहां पर पूरी तरीके से इवेंट किया जा रहा है. सजाने का काम किया जा रहा है. मैं समझता हूं कि अगर थोड़ी सी भी मानवता हो तो तत्काल उस कार्यक्रम को स्थगित करना चाहिए. श्री श्री रविशंकर अपने आप को आध्यात्मिक गुरु समझते हैं. उन्हें यह कार्यक्रम स्थगित कर देना चाहिए. जो पैसा कार्यक्रम में खर्च कर रहे हैं उसे सूरज के परिवार को देना चाहिए.

सरकार बनाने जा रहा इंडी गठबंधन:वहीं राहुल गांधी के अमेठी सीट छोड़कर रायबरेली सीट से चुनाव लड़ने को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि विरासत की सीट तो रायबरेली है. राहुल गांधी विरासत संभाल रहे हैं और इस विरासत को वे मजबूती से संभालेंगे.

जैसे बनारस सीट कांग्रेस की विरासत थी और इंडी गठबंधन इस बार इस सीट से मजबूती से चुनाव लड़कर जीतेगा. अजय राय ने कहा कि प्रियंका वाड्रा गांधी कांग्रेस की स्टार प्रचारक हैं. वे पूरे देश में घूम-घूमकर चुनाव प्रचार कर रही हैं. वे इंडी गठबंधन को मजबूत कर रही हैं. इस बार पूरी ताकत के साथ इंडी गठबंधन सरकार बनाने जा रहा है.

ये भी पढ़ेंः शेयर बाजार के माहिर खिलाड़ी हैं राहुल गांधी, कैंब्रिज यूनिवर्सिटी के किया है एमफिल

ABOUT THE AUTHOR

...view details