गोरखपुर:अयोध्या में भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा उत्सव (Ram Mandir Pran Pratistha in Ayodhya) के दिन गोरखपुर जिला महिला अस्पताल में जिन बच्चों का जन्म हुआ, उनके माता-पिता ने भी इन पलों को यादगार बनाने के लिए अपने बच्चों का नाम राम और सीता के नाम पर रख दिया. किसी ने अपनी बेटी का नाम वैदेही, तो किसी ने अपने बेटे का नाम राघव रखा. राम और सीता भी लोगों के बच्चों के नाम रखे गए. जिला अस्पताल में प्राण प्रतिष्ठा के दिन (22 जनवरी 2024) को कुल 11 बच्चों का जन्म हुआ. इसमें सर्जरी और नॉर्मल दोनों डिलीवरी हुई.
जिस समय भगवान राम की अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आरती उतार रहे थे और उनका भाषण खत्म हो रहा था. दिन के ढाई बजे तक कल 6 बच्चों ने जन्म ले लिया था. इसमें तीन लड़के और तीन लड़कियां थी. गोरखपुर, कुशीनगर और संत कबीर नगर जिले से आई महिलाओं ने इन बच्चों को जन्म दिया. गोरखपुर शहर के हनुमंत नगर पादरी बाजार की निवासी शिवांगी पांडेय ने सोमवार को प्राण प्रतिष्ठा से पहले, पुत्र को जन्म दिया तो उनके परिवार के लोग खुशी से झूम उठे. सबने पहले से ही मन में ठान लिया था कि उनके घर लक्ष्मी स्वरूपा कन्या पैदा होती है, तो उनका नाम वैदेही रखेंगे और पुत्र हुआ तो राघव.
भगवान ने उनकी सुनी और जब पुत्र घर में पैदा हुआ, तो लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. अस्पताल में ही बच्चे का नाम राघव रख दिया. इसी प्रकार चांदनी शर्मा जो जिले के पिपराइच क्षेत्र की रहने वाली हैं, उन्होंने भी पुत्र को जन्म दिया. उनके घर वालों ने भी अपने बच्चे का नाम राम रखा. एक तरफ भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा से इनका मन खुशी से सराबोर था, तो दूसरी तरफ उनके परिवार में, प्रभु की कृपा से संतान के रूप में पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई थी. यह उनकी खुशियों का मिठास दूना कर रही थी.