ETV Bharat / bharat

बदायूं में लोडर टैंपो और ट्रैक्टर की भिड़ंत; दीपावली मनाने घर जा रहे पूरे परिवार सहित 6 लोगों की मौत, 5 घायल - ACCIDENT IN BADAUN

दिल्ली-बदायूं हाईवे पर हुआ हादसा, मरने वालों में दो बच्चे और दो महिलाएं भी शामिल, गंभीर रूप से घायल 5 लोग अस्पताल में भर्ती

Etv Bharat
बदायूं में सड़क हादसा. (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 31, 2024, 9:16 AM IST

Updated : Oct 31, 2024, 11:19 AM IST

बदायूं: दीपावली के दिन जिले में बड़ा हादसा हो गया. मुजरिया थाना के पास दिल्ली-बदायूं हाईवे पर गुरुवार की सुबह-सुबह भीषण सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत की पुष्टि जिला प्रशासन ने की है. वहीं, 5 लोग गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस और प्रशासन कार्रवाई में जुटा है.

जानकारी के मुताबिक, मुजरिया थाना क्षेत्र में दिल्ली-बदायूं हाईवे पर लोडर टैंपो और ट्रैक्टर-ट्रॉली की आमने-सामने भिड़ंत हो गई. दोनों वाहनों की टक्कर होते ही हाईवे पर चीख-पुकार मच गई. राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और जिला चिकित्सालय भिजवाया. लेकिन तब तक पांच लोगों मौत हो गई थी.

जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने दी जानकारी. (Video Credit; ETV Bharat)

वहीं, गंभीर रूप से घायल व्यक्ति की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. मरने वालों में दो बच्चे और दो महिलाएं भी शामिल हैं. हादसे में 5 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. इनमें से 3 मेडिकल कॉलेज और 2 जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतकों में एक व्यक्ति की शिनाख्त बरेली निवासी के रूप में हुई है. पुलिस अन्य लोगों की शिनाख्त में लगी हुई है. फिलहाल शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है.

दरअसल, मैक्स लोडर टैंपो में सवार बरेली जिले के भमोरा थाना क्षेत्र के ककरी गांव के रहने वाले कन्हीं पत्नी कुसुम,सात साल की बेटी सीनू, बेटा कार्तिक (6) और उझानी कोतवाली के मिर्जापुर के कप्तान अपनी पत्नी पाना कुमारी व अतुल मैक्स टैम्पो वाहन से दीपावली पर घर जा रहे थे. जैसे ही लोडर टैम्पो मुजरिया थाना क्षेत्र के दिल्ली बदायूं हाइवे स्थित मुजरिया गांव के पास पहुंचा तो एक बाइक को बचाने के चक्कर में ट्रैक्टर ट्राली से टक्कर हो गई. हादसे में कन्हीं, पत्नी कुसुमस बेटी सीनू और बेटे कार्तिक की मौके पर ही मौत हो गई. मिर्जापुर के रहने वाले कप्तान की पत्नी पाना देवी, अतुल की मौत हो गई. वहीं, कप्तान सहित पांच लोग घायल हुए हैं.

जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने बताया कि मुजरिया के पास दिल्ली हाईवे पर लोडर टेम्पो और ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर हो गई थी. इस हादसे में मौके पर ही पांच की मौत हो गई थी. वहीं, एक व्यक्ति की मौत सीएचसी बिल्सी में हो गई है. दुर्घटना में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हैं. जिसमें से तीन का इलाज मेडिकल कॉलेज और दो का जिला चिकित्सालय में चल रहा है. घायलों ने बताया कि मोटरसाइकिल को बचाने के चक्कर में रॉन्ग साइड से आ रहे ट्रैक्टर और लोडर टैंपों के बीच टक्कर हो गई.

इसे भी पढ़ें-डीसीएम ने बाइक सवार को मारी टक्कर, बाप-बेटी की मौके पर मौत, दो घायल

बदायूं: दीपावली के दिन जिले में बड़ा हादसा हो गया. मुजरिया थाना के पास दिल्ली-बदायूं हाईवे पर गुरुवार की सुबह-सुबह भीषण सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत की पुष्टि जिला प्रशासन ने की है. वहीं, 5 लोग गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस और प्रशासन कार्रवाई में जुटा है.

जानकारी के मुताबिक, मुजरिया थाना क्षेत्र में दिल्ली-बदायूं हाईवे पर लोडर टैंपो और ट्रैक्टर-ट्रॉली की आमने-सामने भिड़ंत हो गई. दोनों वाहनों की टक्कर होते ही हाईवे पर चीख-पुकार मच गई. राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और जिला चिकित्सालय भिजवाया. लेकिन तब तक पांच लोगों मौत हो गई थी.

जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने दी जानकारी. (Video Credit; ETV Bharat)

वहीं, गंभीर रूप से घायल व्यक्ति की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. मरने वालों में दो बच्चे और दो महिलाएं भी शामिल हैं. हादसे में 5 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. इनमें से 3 मेडिकल कॉलेज और 2 जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतकों में एक व्यक्ति की शिनाख्त बरेली निवासी के रूप में हुई है. पुलिस अन्य लोगों की शिनाख्त में लगी हुई है. फिलहाल शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है.

दरअसल, मैक्स लोडर टैंपो में सवार बरेली जिले के भमोरा थाना क्षेत्र के ककरी गांव के रहने वाले कन्हीं पत्नी कुसुम,सात साल की बेटी सीनू, बेटा कार्तिक (6) और उझानी कोतवाली के मिर्जापुर के कप्तान अपनी पत्नी पाना कुमारी व अतुल मैक्स टैम्पो वाहन से दीपावली पर घर जा रहे थे. जैसे ही लोडर टैम्पो मुजरिया थाना क्षेत्र के दिल्ली बदायूं हाइवे स्थित मुजरिया गांव के पास पहुंचा तो एक बाइक को बचाने के चक्कर में ट्रैक्टर ट्राली से टक्कर हो गई. हादसे में कन्हीं, पत्नी कुसुमस बेटी सीनू और बेटे कार्तिक की मौके पर ही मौत हो गई. मिर्जापुर के रहने वाले कप्तान की पत्नी पाना देवी, अतुल की मौत हो गई. वहीं, कप्तान सहित पांच लोग घायल हुए हैं.

जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने बताया कि मुजरिया के पास दिल्ली हाईवे पर लोडर टेम्पो और ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर हो गई थी. इस हादसे में मौके पर ही पांच की मौत हो गई थी. वहीं, एक व्यक्ति की मौत सीएचसी बिल्सी में हो गई है. दुर्घटना में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हैं. जिसमें से तीन का इलाज मेडिकल कॉलेज और दो का जिला चिकित्सालय में चल रहा है. घायलों ने बताया कि मोटरसाइकिल को बचाने के चक्कर में रॉन्ग साइड से आ रहे ट्रैक्टर और लोडर टैंपों के बीच टक्कर हो गई.

इसे भी पढ़ें-डीसीएम ने बाइक सवार को मारी टक्कर, बाप-बेटी की मौके पर मौत, दो घायल

Last Updated : Oct 31, 2024, 11:19 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.