देहरादून:उत्तरकाशी में आज हिंदू संगठनों ने महापंचायत की. इस महापंचायत में गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान, स्वामी दर्शन भारती शामिल रहे. साथ ही बीजेपी के फायर ब्रांड नेता टी राजा ने भी महापंचायत में हिस्सा लिया. महापंचायत में संबोधन के दौरान टी राजा ने बागेश्वर धाम के सरकार धीरेंद्र शास्त्री का संदेश उत्तराखंडवासियों को दिया. साथ ही टी राजा के संबोधन में बुलडोजर एक्शन और चाय पर चर्चा को लेकर भी बात हुई.
उत्तरकाशी महापंचायत में पहुंचे हिंदूवादी नेता टी राजा ने कहा धीरेंद्र शास्त्री ने उत्तरकाशी के लिए संदेश दिया है. उन्होंने कहा धीरेंद्र शास्त्री ने हर कदम पर उत्तराखंड के हिंदुओं का साथ देने का भरोसा दिलाया है. उन्होंने यहां के नौजवानों को विशेषकर साधुवाद भेजा है. धीरेंद्र शास्त्री का संदेश सुनाते हुए टी राजा ने कहा आज देश की नजर उत्तराखंड पर है. उन्होंने कहा भारत के इतिहास में सबसे प्राचीन तीर्थ स्थान उत्तराखंड है.
बता दें धीरेंद्र शास्त्री 'सनातन हिंदू एकता' पदयात्रा निकाल रहे हैं. बीते दिनों बीजेपी के फायर ब्रांड नेता टी राजा धीरेंद्र शास्त्री 'सनातन हिंदू एकता' पदयात्रा में शामिल हुये थे. इस दौरान उन्होंने धीरेंद्र शास्त्री के साथ लंबी बातचीत की. इस बातचीत में 'सनातन हिंदू एकता' पदयात्रा को लेकर चर्चा हुई. इसके बाद ही टी राजा उत्तरकाशी महापंचायत पहुंचे हैं. इस दौरान उन्होंने धीरेंद्र शास्त्री का संदेश देवभूमि की जनता को दिया.
उत्तरकाशी जिले में 55 साल पुरानी मस्जिद है. इसे लेकर विवाद चल रहा है. कुछ महीने पहले हिंदू संगठन ने मस्जिद को अवैध बताया. जिसके बाद हिंदू संगठनों ने जनाक्रोश रैली निकाली. जनाक्रोश रैली के बाद उत्तरकाशी में तनाव का माहौल बन गया. जिसके बाद पुलिस ने एक्शन लेते हुए 8 नामजद और 200 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया. इसके बाद हालातों को देखते हुए दूसरे जिलों से फोर्स उत्तरकाशी बुलाई गई. शांति व्यवस्था को बनाये रखने के लिए पुलिस ने तब चप्पे चप्पे पर निगरानी बढ़ा दी थी.