देहरादूनःउत्तराखंड में मौसम विभाग के भारी बारिश के अलर्ट के बाद केदारनाथ यात्रा सस्पेंड कर दी गई है. केदारनाथ पैदल यात्रा मार्ग पर कई जगह भूस्खलन होने से यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए केदारनाथ यात्रा फिलहाल रोक दी गई है. उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार का कहना है कि यात्रा मार्ग पर जब तक मलबा और लैंडस्लाइड की घटना न के बराबर नहीं हो जाती तब तक यात्रा को रोका जाएगा.
टिहरी और रुद्रप्रयाग जिलों में भारी बारिश के कारण उत्पन्न स्थिति पर डीजीपी अभिनव कुमार का कहना है कि, 'हमें राज्य में 48 घंटों तक भारी बारिश की चेतावनी मिली थी. इस चेतावनी के मद्देनजर पुलिस, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और स्थानीय प्रशासन को अलर्ट पर रखा गया है. बुधवार रात से बारिश शुरू होने के बाद, हमें विभिन्न क्षेत्रों से भूस्खलन, चट्टानें गिरने आदि की खबरें मिलनी शुरू हो गईं. रात में ही बचाव और राहत के लिए कई स्थानों पर टीमें भेजी गईं. सभी राज्य और केंद्रीय एजेंसियां बचाव और राहत में लगी हुई हैं.
वहीं, सीएम ने टिहरी और रुद्रप्रयाग जिलों का दौरा किया और प्रभावितों से मुलाकात की. अब तक, विभिन्न जिलों में 11 लोगों की मौत हो गई है और 8 गंभीर रूप से घायल हैं. बुधवार सुबह तक केदारनाथ में करीब 1000 लोग फंसे हुए थे और 800 लोग वहां ट्रेक रूट पर थे. उन्हें बचाने का काम जारी है. मौसम की चेतावनी के कारण हमने गुरुवार और शुक्रवार के लिए यात्रा स्थगित कर दी है. केदारनाथ ट्रेक रूट पर तीर्थयात्रियों की आवाजाही को प्रतिबंधित कर दिया है. राज्य सरकार ने भारतीय वायुसेना और निजी क्षेत्र की मदद ली है. केदारनाथ में फंसे लोगों को बचाने के लिए हेलीकॉप्टर भेजे गए हैं. एनडीआरएफ की 12 टीमें और एसडीआरएफ की 60 टीमें बचाव कार्य में लगी हैं.
यात्रियों का रेस्क्यू:रुद्रप्रयाग जिले में एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, डीडीआरएफ, जिला पुलिस और जिला प्रशासन के बेहतर समन्वय से केदारनाथ यात्रा मार्ग में फंसे यात्रियों को सुरक्षित निकाला जा रहा है. केदारनाथ यात्रा मार्ग पर भीमबली, रामबाड़ा, लिंचोली में फंसे करीब 700 यात्रियों को एयरलिफ्ट किया गया है. इसके अलावा पैदल यात्रा मार्ग में सोनप्रयाग और भीमबली के बीच फंसे 3300 यात्रियों को वैकल्पिक मार्ग बनाकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है. केदारनाथ पैदल यात्रा मार्ग पर कई जगह भूस्खलन होने से यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए केदारनाथ यात्रा फिलहाल रोक दी गई है. जल्द ही वायुसेना के MI-17 और चिनूक हेलीकॉप्टर की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जाएगा.