पिथौरागढ़ (उत्तराखंड):उत्तराखंड के बहुचर्चित उद्यान घोटाले में सीबीआई टीम परत दर परत खोलने में जुटी हुई है. उद्यान विभाग में पौध खरीद के नाम पर करीब 70 करोड़ रुपए के खर्च किए गए. करोड़ों रुपए के भुगतान में सीधे तौर पर फर्जीवाड़ा पकड़ा गया था. इस घोटाले में शासन की जांच के साथ ही हाईकोर्ट में सुनवाई चल रही है. हाईकोर्ट ने इस घोटाले की सीबीआई जांच के आदेश दिए थे. जिसके बाद सीबीआई मामले की जांच कर रही है.
प्रदेश में उद्यान विभाग घोटाले की जांच सीमांत जनपद पिथौरागढ़ भी पहुंच गई है. सीबीआई की एक टीम ने यहां पहुंचकर जिला उद्यान अधिकारी से पूछताछ की और दस्तावेजों की जांच कर वापस लौट गई. बताया जा रहा है कि टीम जल्द ही दोबारा फिर से यहां जांच के लिए पहुंच सकती है. इधर सीबीआई की पूछताछ के बाद जिला उद्यान अधिकारी स्वास्थ्य लाभ के लिए कुछ दिनों के अवकाश पर चले गए हैं.
पिथौरागढ़ में बीते दिन सीबीआई की एक टीम गोपनीय तरीके से टकाना स्थित उद्यान विभाग के कार्यालय पहुंची. यहां उन्होंने उद्यान घोटाले को लेकर जिला उद्यान अधिकारी त्रिलोकी राय से कई देर पूछताछ की. साथ ही दस्तावेजों को भी जांचा. सूत्रों ने बताया कि टीम अपने साथ कुछ अहम दस्तावेज लेकर उसी दिन वापस लौट गई. सीबीआई टीम के यहां पहुंचने से विभागीय अधिकारी-कर्मचारियों में हड़कंप मच गया. इधर जिला उद्यान अधिकारी राय शनिवार से अवकाश पर चले गए हैं. उन्होंने बताया कि उन्हें मधुमेह की समस्या है. इलाज के लिए वह देहरादून गए हैं. उन्होंने पूछताछ से इंकार किया है. उनका कहना है कि उनसे पूर्व में पूछताछ के लिए देहरादून में बुलाया गया था.