देहरादूनः उत्तराखंड चारधाम यात्रा 2024 चरम पर है. देश-विदेश से श्रद्धालु चारधाम दर्शन के लिए उत्तराखंड पहुंच रहे हैं. यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है. हर दिन हजारों श्रद्धालु चारधाम यात्रा कर रहे हैं. सरकार और जिला प्रशासन भी श्रद्धालुओं की यात्रा को सुखद और सरल बनाने की व्यवस्था में जुटा हुआ है. गुरुवार 23 मई को 75,569 श्रद्धालुओं ने चारधाम यात्रा की. 10 मई से शुरू हुई यात्रा में अभी तक 9,61,302 श्रद्धालु चारों धामों के दर्शन कर चुके हैं.
केदारनाथ धाम: केदारनाथ में अभी तक सबसे ज्यादा श्रद्धालु पहुंचे है. आज 23 मई गुरुवार को बाबा केदार के दर पर 32,652 श्रद्धालुओं ने माथा टेका है. जिसमें से 21,403 पुरुष, 10,777 महिलाएं और 472 बच्चे हैं. 10 मई से अभी तक 4,24,242 श्रद्धालु केदारनाथ धाम के दर्शन कर चुके हैं.
बदरीनाथ धाम: केदारनाथ धाम के बाद बदरीनाथ धाम में सबसे ज्यादा श्रद्धालु भगवान विष्णु के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. 23 मई गुरुवार को 18,416 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए. जिसमें पुरुष 10,569 महिला 7187 और बच्चे 660 हैं. अभी तक कुल 1,96,937 श्रद्धालु भगवान बदरी विशाल के दर्शन कर चुके हैं.