उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / bharat

जोरों पर चारधाम यात्रा, एक महीने में 20 लाख के करीब पहुंचा श्रद्धालुओं का आंकड़ा, 106 लोगों की मौत - Uttarakhand Chardham Yatra 2024 - UTTARAKHAND CHARDHAM YATRA 2024

Death toll in Chardham Yatra, Number of devotees in Char Dham, Uttarakhand Chardham Yatra उत्तराखंड में चारधाम यात्रा जोरों पर चल रही है. एक महीने की चारधाम यात्रा में अभी तक साढ़े 19 लाख से अधिक श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं. इन एक महीनों में चारधाम में 106 श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है.

Etv Bharat
जोरों पर चारधाम यात्रा (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jun 10, 2024, 3:50 PM IST

Updated : Jun 10, 2024, 5:07 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड चारधाम यात्रा 10 मई को गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ शुरू हुई थी. जिसके बाद से एक महीने का समय बीत गया है. इस एक महीने में श्रद्धालुओं ने पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़ नये कीर्तिमान हासिल किये हैं. अभी भी चारधाम यात्रा में 5 महीने का वक्त बचा है. ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि इस साल चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं का आंकड़ा 60 लाख के पार पहुंच सकता है. चारधाम यात्रा में अभी तक 19,61,912 श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं. इसके अलावा 52,131 श्रद्धालु हेमकुंड साहिब भी पहुंचे हैं.

19,61,912 श्रद्धालुओं ने किये दर्शन:राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार 9 जून तक 19,61,912 श्रद्धालु चारों धामों के दर्शन कर चुके हैं. जिसमें से सबसे अधिक केदारनाथ धाम में 7,66,818 श्रद्धालु, बदरीनाथ धाम में 4,88,774 श्रद्धालु, यमुनोत्री धाम में 3,56,305 श्रद्धालु और गंगोत्री धाम में 3,50,015 श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं. रोजाना करीब 55 हजार श्रद्धालु चारों धामों के दर्शन कर रहे हैं.

ये थे पिछले साल के आंकड़े:पिछले सीजन 2023 के एक महीने के आंकड़ों पर गौर करे तो केदारनाथ धाम में 3,19,193 श्रद्धालु, बदरीनाथ धाम में 1,39,656 श्रद्धालु, यमुनोत्री धाम में 1,38,537 श्रद्धालु और गंगोत्री धाम में 1,28,777 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए थे.पिछले एक महीने के आंकड़ों पर गौर करें तो पिछले सीजन चारधाम यात्रा की तुलना में इस सीजन करीब ढाई गुने से अधिक श्रद्धालुओं ने अभी तक दर्शन कर लिये हैं. अभी चारधाम यात्रा के समापन में पूरे 5 महीने का समय बचा हुआ है. 20 जून से करीब 15 सितंबर के बीच धामों में आने वाले श्रद्धालुओ की संख्या में मानसून सीजन के कारण कमी हो सकती है. इसके बाद भी अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस साल चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं का आंकड़ा 60 लाख के पार पहुंच सकता है.

पिछले एक महीने में 105 श्रद्धालुओं की मौत: उत्तराखंड चारधाम यात्रा में जिस तेजी से श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला जारी है उसी क्रम में मौतों का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है. मौजूदा हालात यह है कि पिछले एक महीने के भीतर चारधाम में 106 श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है. जिसमें सबसे अधिक मौतें केदारनाथ धाम में हुई हैं. केदारमाथ में 52 मौत हुई हैं. बदरीनाथ धाम में 23 श्रद्धालुओं की मौत हुई है. गंगोत्री धाम में 8 श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है. वहीं,यमुनोत्री धाम में मौत का कुल आंकड़ा 23 है. ये सभी मौतें हृदय गति रुकने से हुई हैं. पिछले 24 घंटे के भीतर 6 श्रद्धालुओं की मौत हुई है, जिसमें केदारनाथ धाम में 3, बदरीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में एक-एक श्रद्धालु की मौत हुई है. आज ही यमुनोत्री धाम में आए उत्तर प्रदेश के श्रद्धालु रमा शंकर त्रिपाठी (65) की मृत्यु हो गई. जानकीचट्टी में भैरव मंदिर के पास तबीयत बिगड़ने पर उनको अस्पताल पहुंचाया गया जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

पढे़ं-चारधाम यात्रा में लगातार बढ़ रहा मौत का आंकड़ा, अबतक 100 श्रद्धालुओं की हुई मौत, यहां जानें डिटेल - death in chardham yatra

पढ़ें-26 दिन में 16.78 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने की चारधाम यात्रा, केदारनाथ में 6 लाख पार आंकड़ा - UTTARAKHAND CHARDHAM YATRA 2024

Last Updated : Jun 10, 2024, 5:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details