हल्द्वानी: दिल्ली में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए 25 मई को मतदान होना है. मतदान से पहले तमाम राजनीतिक पार्टियों के दिग्गज चुनाव प्रचार में जुटे है. बीजेपी हाईकमान में उत्तराखंड के कई बड़े नेताओं को दिल्ली के चुनाव की जिम्मेदारी सौंपी है, जिसमें धामी सरकार में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी का नाम भी है. कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी दिल्ली में चुनाव प्रचार के बाद शुक्रवार को हल्द्वानी पहुंचे थे, जहां उन्हें आप के वरिष्ठ नेता और दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशना साधा.
बीजेपी की जीत का किया दावा:कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि वो पिछले पांच दिनों से दिल्ली चुनाव प्रचार में डटे हुए है. पार्टी ने उन्हें दिल्ली लोकसभा चुनाव में प्रवासी इंचार्ज बनाया है. कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने दावा किया है कि इस समय पूरी दिल्ली मोदी और राम मय हो रखी है. दिल्ली की सातों सीटे बीजेपी भारी मतों से जीत रही है.
दिल्ली सीएम केजरीवाल पर साधा निशाना: वहीं, आम आदमी पार्टी (आप) और दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल को लेकर किए गए सवाल पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि जो व्यक्ति भ्रष्टाचार के मामले घिरा हो, उसकी गिनती 'तीन में न तेरह में'. सीएम केजरीवाल को 2 जून को कोर्ट में सरेंडर करना है. ऐसे हालत में अरविंद केजरीवाल की अपनी ही गारंटी नहीं है, वो आम जनता की क्या गारंटी देगा.