कानपुर :शहर के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है. जल्द ही कानपुर से हैदराबाद के लिए सीधी उड़ान शुरू होगी. कानपुर के एयरपोर्ट अफसरों से इंडिगो कंपनी ने इसके लिए प्रस्ताव मांग लिया है.अफसरों का दावा है कि अक्टूबर से इस सेवा की शुरुआत हो जाएगी. सप्ताह में चार दिन लोगों को इस सुविधा का लाभ मिल सकेगा. इससे पहले प्रयागराज से भी हैदराबाद के लिए सीधी उड़ान शुरू हो जाएगी.
अभी तक कानपुर से हैदराबाद के लिए सीधी फ्लाइट नहीं थी. शहर के लोगों को इसके लिए लखनऊ जाना पड़ता था. ऐसे यात्रियों की समस्याओं का समाधान होने जा रहा है. अब कानपुर से हैदराबाद के लिए सीधी उड़ान शुरू होने जा रही है. इंडिगो कंपनी की ओर से कानपुर एयरपोर्ट के अफसरों से प्रस्वाव मांग लिया गया है.
कानपुर से सप्ताह में 4 दिन मिलेगी सेवा :एयरपोर्ट अफरों के मुताबिक कानपुर से हैदराबाद के लिए फ्लाइट सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार को संचालित की जाएगी. संचालन को लेकर जो योजना बनी है उसके तहत 180 सीटर विमान की सुविधा यात्रियों को दिए जाने का फैसला किया गया है.
काफी समय से चल रही थी मांग :कुछ दिनों पहले हुए संसद सत्र के दौरान कानपुर से भाजपा सांसद रमेश अवस्थी ने कानपुर से हैदराबाद के लिए सीधी फ्लाइट की मांग रखी थी. इसके बाद सांसद ने एयरपोर्ट अफसरों से बात भी की थी. कानपुर में अधिवक्ता, उद्यमी, कारोबारी व चिकित्सक समेत कई अन्य वर्गों के लोग काफी समय से हैदराबाद के लिए सीधी फ्लाइट की मांग कर रहे थे.