फिरोजाबाद: भीषण गर्मी और आसमान से निकलती आग अब जानलेवा हो गई है. बुंदेलखंड ही नहीं, बृज के भी कई जिले भीषण गर्मी की चपेट में हैं. मंगलवार को यूपी के फिरोजाबाद जिले में सात लोगों की मौत हो गई. चार मरीजों की मौत तो अस्पताल में हुई और तीन लोगों ने रेल, रेलवे स्टेशन पर दम तोड़ दिया. डॉक्टर्स की मानें तो तेज गर्मी में पानी की कमी इन लोगों की मौत की वजह बनी है.
यूपी के तमाम शहरों में आसमानी आग जानलेवा बन गई है. इन शहरों का तापमान 45 से 47 डिग्री के आसपास है. फिरोजाबाद में तो कारखानों की भट्ठियों का असर भी देखा जा रहा है. इस मौसम में यहां का भी तापमान अक्सर 45-46 डिग्री रहता है. मंगलवार को तो गर्मी का आलम यह रहा कि लोगों की जान पर भी बन गई. तेज गर्मी में अत्यधिक पसीना आने के कारण लोग डिहाइड्रेशन के शिकार हुए.
परिजन उन्हें अस्पताल लेकर गए जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. डॉक्टरों के अनुसार जिला अस्पताल में चार लोगों की मौत हुई है. इन लोगों के नाम ऊषा पत्नी भंवर सिंह निवासी सैलई, रमेश पुत्र गंगाराम निवासी सुभाष कॉलोनी, अशोक पुत्र गंगा प्रसाद निवासी टापा खुर्द, पान कुमारी पत्नी राम स्वरूप निवासी आजाद नगर है. डॉ. राहुल के अनुसार इन लोगों के शरीर में पानी की कमी होने से डिहाइड्रेशन हुआ.