उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / bharat

किशोरी के साथ 3 युवकों ने किया गैंगरेप, विरोध करने पर युवक को पेड़ से बांधा, हैवानियत से पीड़िता बेहोश - Chandauli girl gangraped - CHANDAULI GIRL GANGRAPED

चंदौली में किशोरी के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है. किशोरी अपने गांव के युवक के साथ मंदिर से दर्शन कर घर लौट रही थी. आरोपियों ने युवक को पेड़ से बांधकर किशोरी के साथ हैवानियत की. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

चंदौली में किशोर से गैंगरेप.
चंदौली में किशोर से गैंगरेप. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 10, 2024, 6:39 AM IST

चंदौली :नौगढ़ इलाके के जयमोहनी जंगल में 3 युवकों ने किशोरी के साथ गैंगरेप किया. किशोरी एक युवक के साथ बाइक से गहिला बाबा मंदिर के दर्शन कर लौट रही थी. इस दौरान आरोपियों ने रास्ते में उन्हें रुकवा लिया. इसके बाद युवक को पेड़ से बांधकर हैवानियत की. इससे किशोरी बेहोश हो गई. घटना के बाद आरोपी फरार हो गए. होश में आने पर किशोरी ने युवक को छुड़ाया. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

सोनभद्र जिले के रॉबर्ट्सगंज की रहने वाली 17 साल की किशोरी 12वीं की छात्रा है. गुरुवार को वह मद्धुपुर स्थित कॉलेज में पढ़ने गई थी. यहां से वह गांव के युवक के साथ बाइक से नौगढ़ स्थित गहिला बाबा मंदिर में दर्शन के लिए चली गई. दर्शन-पूजन के बाद वह युवक के साथ लौट रही थी.

इस दौरान मंदिर से करीब 100 मीटर दूर जयमोहनी पोस्ता गांव के जंगल में गांव के ही रहने वाले 3 युवकों ने उन्हें रोक लिया. इसके बाद किशोरी के साथ गंदी हरकतें करने लगे. युवक ने विरोध किया तो उसे डरा-धमका कर रस्सी के सहारे पेड़ से बांध दिया. इसके बाद तीनों ने किशोरी के साथ गैंगरेप किया.

हैवानियत से किशोरी बेहोश हो गई. घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. होश में आने पर पीड़िता ने युवक की रस्सी खोली. इसके बाद दोनों घर पहुंचे. किशोरी ने परिवार को आपबीती बताई. किशोरी के पिता ने नौगढ़ थाने में शुक्रवार को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया.

एसओ कृपेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर अभिषेक, सुनील और शिवम के खिलाफ मुकदमा लिखा गया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है. जल्द ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा.

यह भी पढ़ें :नीरज ने गोल्ड मेडलिस्ट अरशद के लिए बोली बड़ी बात, पाकिस्तान से न हारने वाले सवाल पर दिया मजेदार जवाब

ABOUT THE AUTHOR

...view details