उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / bharat

अलीगढ़ में यमुना एक्सप्रेस-वे पर स्लीपर बस-ट्रक में भिड़ंत, 5 महीने के बच्चे समेत पांच लोगों की मौत, 15 घायल - ALIGARH ACCIDENT

ALIGARH ACCIDENT : दिल्ली से यात्रियों को लेकर आजमगढ़ जा रही थी प्राइवेट बस. देर रात हादसे के बाद मची चीख-पुकार.

हादसे में बस के परखच्चे उड़ गए.
हादसे में बस के परखच्चे उड़ गए. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 21, 2024, 6:50 AM IST

अलीगढ़ :टप्पल इलाके में यमुना एक्सप्रेस-वे पर बुधवार देर रात स्लीपर बस और ट्रक में टक्कर हो गई. इससे बस के आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. हादसे में 5 महीने के एक बच्चे समेत 5 लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में एक महिला और 3 पुरुष भी शामिल हैं. जबकि 3 बच्चों समेत 15 यात्री घायल हो गए. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल भिजवाया. हादसे का कारण ओवरस्पीड बताया जा रहा है. पुलिस घटना की जांच कर रही है.

यात्रियों ने हादसे के बारे में बताया. (Video Credit; ETV Bharat)

प्वाइंट नंबर 56 पर हादसा :पुलिस के अनुसार अयोध्या के कृष्णा ट्रैवेल्स की स्लीपर बस रात एक बजे के आसपास यमुना एक्सप्रेस-वे से होकर दिल्ली से आजमगढ़ जा रही थी. इस दौरान प्वाइंट नंबर 56 पर दिल्ली से आगरा जा रहे ट्रक से बस की जोरदार टक्कर हो गई. हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. बस के आगे के हिस्से के परखच्चे उड़ गए. लोगों की भीड़ जुट गई. राहगीरों ने लोगों को बाहर निकालने के प्रयास शुरू करने के साथ ही पुलिस को भी इसकी जानकीर दी.

हादसे में बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. (Photo Credit; ETV Bharat)

खिड़की तोड़कर पुलिस ने सभी को निकाला बाहर :कुछ ही देर में हाईवे पर पेट्रोलिंग कर रही टीम व पुलिस मौके पर पहुंची. बस में फंसे यात्रियों को खिड़कियां तोड़कर बाहर निकाला गया. हादसे में 5 माह का बच्चा, 1 महिला और 3 पुरुषों समेत कुल 5 लोगों की मौत हो गई. वहीं 11 महीने की एक बच्ची, एक छोटी लड़की, 5 वर्ष का बच्चा, 3 महिलाएं, 9 पुरुषों समेत कुल 15 लोग घायल हो गए.

ये लोग हुए घायल :घायलों में आशी, रिनी, पिंकी, रुद्र, आकाश, अभिषेक, सुरेंद्र, बलदेवराज, जयनारायण, छोटेलाल, खुशबू, अमन गोस्वामी, अभिनव और अदिति शामिल हैं. पुलिस ने घायलों को जेवर के कैलाश हॉस्पिटल में अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं अंदर फंसे शवों को भी मुश्किल से बाहर निकाला गया.

पांच में से 3 शवों की पहचान :3 शवों की पहचान हो चुकी है. इनमें पारुल (25) उनका 5 महीने का बेटा आरोह, प्रतापगढ़ के हसमुख सरोज शामिल हैं. जबकि दो अन्य शवों की पहचान अभी नहीं हो पाई है. इंस्पेक्टर टप्पल शिशुपाल शर्मा के अनुसार हादसे में 5 की मौत हुई है. पुलिस घटना की जांच कर रही है. परिजनों को हादसे की जानकारी दे दी गई है.

हादसे के बाद सहमे नजर आए यात्री. (Photo Credit; ETV Bharat)

ओवरस्पीड के कारण हादसा :प्रारंभिक जांच के अनुसार हादसे का कारण ओवरस्पीड बताया जा रहा है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बस चालक ने ट्रक को देखने के बाद भी स्पीड कम करने की कोशिश नहीं की. समय पर उसने ब्रेक लगाया होता तो इतना बड़ा हादसा नहीं होता.

यात्री बोले- हम पीछे बैठे थे, इसलिए बच गए :बस में सवार आजमगढ़ के रहने वाले आकाश यादव ने बताया कि बस की रफ्तार ज्यादा थी. गाजीपुर के छोटेलाल ने बताया कि वह दिल्ली से मऊ जा रहे थे. अचानक बस ट्रक से टकरा गई. ट्रक में खाली बोतलें भरीं थीं. घायल धीरज यादव ने बताया कि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं, सोनू यादव ने बताया कि हम लोग पीछे की सीट पर बैठे थे, इसलिए बच गए. आगे बैठे यात्रियों की मौत हो गई.

यह भी पढ़ें :वाराणसी में सड़क हादसा, स्कूल बस पलटने से 10 बच्चे घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details