दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

'अमेरिका एक लोकतांत्रिक देश है और भारत...', विदेश मंत्रालय ने ट्रंप पर हुए हमले की निंदा की - MEA Condemns Attack On Trump - MEA CONDEMNS ATTACK ON TRUMP

MEA Condemns Attack On Trump: हाल ही में पेंसिल्वेनिया में एक रैली के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर जानलेवा हमला हुआ था. भारत के विदेश मंत्रालय ने इस हमले की निंदा की है. इस विषय पर ईटीवी भारत संवाददाता चंद्रकला चौधरी की रिपोर्ट..

Randhir Jaiswal
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल (ANI)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 19, 2024, 6:32 PM IST

नई दिल्ली:भारत ने शुक्रवार को पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हुए हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि अमेरिका एक लोकतांत्रिक देश है और भारत उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने साप्ताहिक मीडिया ब्रीफिंग को संबोधित करते हुए कहा कि हमने पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हमले की खबरें देखी हैं. खबर आने के कुछ ही घंटों के भीतर हमारे प्रधानमंत्री ने हमले पर गहरी चिंता व्यक्त की और घटना की कड़ी निंदा की.

रणधीर जायसवाल ने प्रधानमंत्री मोदी की बात को दोहराते हुए कहा कि 'राजनीति और लोकतंत्र में हिंसा का कोई स्थान नहीं है.' पीएम मोदी ने पूर्व राष्ट्रपति के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की और मृतकों के परिवार, घायलों और अमेरिकी लोगों के साथ एकजुटता व्यक्त की. अमेरिका एक साथी लोकतंत्र है और हम उनके (ट्रंप) अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हैं.

पेंसिल्वेनिया में एक रैली के दौरान ट्रंप पर हमला
बता दें कि हाल में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर पेंसिल्वेनिया में एक रैली के दौरान जानलेवा हमला हुआ था. इससे भीड़ में दहशत फैल गई और खून से लथपथ ट्रंप को उनके सुरक्षाकर्मी अस्पताल ले गए. हमले में रैली में परिवार के साथ शामिल हुए एक पूर्व फायर चीफ की मौत हो गई. साथ ही पुलिस ने बंदूकधारी को भी मार गिराया था. घटना में दो अन्य लोग भी गंभीर रूप से घायल हो गए थे.

पीएम मोदी ने हमले की निंदा की
इस घटना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरी चिंता व्यक्त की थी. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "अपने मित्र पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हुए हमले से बहुत चिंतित हूं. इस घटना की कड़ी निंदा करता हूं. राजनीति और लोकतंत्र में हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है. उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं."

इसी तरह कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने भी ट्रंप पर हुए हमले पर प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने कहा था कि वह पूर्व राष्ट्रपति की हत्या के प्रयास से बहुत चिंतित हैं.

यह भी पढ़ें- माइक्रोसॉफ्ट सर्वर डाउन, दुनियाभर में विमान सेवाएं प्रभावित, क्राउडस्ट्राइक के CEO का साइबर अटैक से इनकार

ABOUT THE AUTHOR

...view details