नई दिल्ली:भारत ने शुक्रवार को पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हुए हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि अमेरिका एक लोकतांत्रिक देश है और भारत उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने साप्ताहिक मीडिया ब्रीफिंग को संबोधित करते हुए कहा कि हमने पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हमले की खबरें देखी हैं. खबर आने के कुछ ही घंटों के भीतर हमारे प्रधानमंत्री ने हमले पर गहरी चिंता व्यक्त की और घटना की कड़ी निंदा की.
रणधीर जायसवाल ने प्रधानमंत्री मोदी की बात को दोहराते हुए कहा कि 'राजनीति और लोकतंत्र में हिंसा का कोई स्थान नहीं है.' पीएम मोदी ने पूर्व राष्ट्रपति के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की और मृतकों के परिवार, घायलों और अमेरिकी लोगों के साथ एकजुटता व्यक्त की. अमेरिका एक साथी लोकतंत्र है और हम उनके (ट्रंप) अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हैं.
पेंसिल्वेनिया में एक रैली के दौरान ट्रंप पर हमला
बता दें कि हाल में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर पेंसिल्वेनिया में एक रैली के दौरान जानलेवा हमला हुआ था. इससे भीड़ में दहशत फैल गई और खून से लथपथ ट्रंप को उनके सुरक्षाकर्मी अस्पताल ले गए. हमले में रैली में परिवार के साथ शामिल हुए एक पूर्व फायर चीफ की मौत हो गई. साथ ही पुलिस ने बंदूकधारी को भी मार गिराया था. घटना में दो अन्य लोग भी गंभीर रूप से घायल हो गए थे.