करनाल:हरियाणा के जिला करनाल में धोखाधड़ी के मामलों में इजाफा हो रहा है. करनाल पुलिस ने नौकरी लगाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि छत्तीसगढ़ के रहने वाले देवेंद्र प्रताप ने UPSC में नौकरी लगवाने के नाम पर 33 लाख रुपये की धोखाधड़ी की है. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर 7 दिन का रिमांड हासिल किया है.
जानकारी के मुताबिक, नीलोखेड़ी के अनेजा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह नौकरी लगने के लिए प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करता है. शिकायतकर्ता ने बताया कि फरवरी 2022 में उसके पास देवेंद्र प्रताप की व्हाट्सएप कॉल आई थी. देवेंद्र ने पीड़ित को बताया कि प्रधानमंत्री कार्यालय से ज्वाइंट सेक्रेटरी बोल रहा है. जिसकी सभी जगह पहचान है.
इसके बाद आरोपी देवेंद्र ने पीड़ित अनेजा से भी उसकी पूरी जानकारी ली. दो दिन बाद फिर से शिकायतकर्ता के पास कॉल आई. आरोपी ने कहा कि वो UPSC में अच्छी नौकरी दिला सकता है. जिसके बाद आरोपी ने शिकायतकर्ता को दिल्ली के एक फाइव स्टार होटल में बुलाया. जहां शिकायतकर्ता को आरोपी देवेंद्र और उसके सहकर्मी के रूप में नीलम, आदित्य और पूजा मिले. इन सभी ने मिलकर योजना अनुसार शिकायतकर्ता को 40 लाख रुपये में यूपीएससी में नौकरी दिलाने के नाम पर समझौता कर लिया.