हरियाणा

haryana

ETV Bharat / bharat

हरियाणा में UPSC में नौकरी लगवाने के नाम पर 33 लाख की धोखाधड़ी, छत्तीसगढ़ से आरोपी गिरफ्तार - यूपीएससी में नौकरी लगाने पर ठगी

Fraudster arrested in Karnal: करनाल में नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी को सात दिन के रिमांड पर लिया गया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर उसके साथ शामिल आरोपियों को भी गिरफ्तार करेगी.

Fraudster arrested in Karnal
Fraudster arrested in Karnal

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 6, 2024, 10:14 PM IST

करनाल:हरियाणा के जिला करनाल में धोखाधड़ी के मामलों में इजाफा हो रहा है. करनाल पुलिस ने नौकरी लगाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि छत्तीसगढ़ के रहने वाले देवेंद्र प्रताप ने UPSC में नौकरी लगवाने के नाम पर 33 लाख रुपये की धोखाधड़ी की है. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर 7 दिन का रिमांड हासिल किया है.

जानकारी के मुताबिक, नीलोखेड़ी के अनेजा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह नौकरी लगने के लिए प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करता है. शिकायतकर्ता ने बताया कि फरवरी 2022 में उसके पास देवेंद्र प्रताप की व्हाट्सएप कॉल आई थी. देवेंद्र ने पीड़ित को बताया कि प्रधानमंत्री कार्यालय से ज्वाइंट सेक्रेटरी बोल रहा है. जिसकी सभी जगह पहचान है.

इसके बाद आरोपी देवेंद्र ने पीड़ित अनेजा से भी उसकी पूरी जानकारी ली. दो दिन बाद फिर से शिकायतकर्ता के पास कॉल आई. आरोपी ने कहा कि वो UPSC में अच्छी नौकरी दिला सकता है. जिसके बाद आरोपी ने शिकायतकर्ता को दिल्ली के एक फाइव स्टार होटल में बुलाया. जहां शिकायतकर्ता को आरोपी देवेंद्र और उसके सहकर्मी के रूप में नीलम, आदित्य और पूजा मिले. इन सभी ने मिलकर योजना अनुसार शिकायतकर्ता को 40 लाख रुपये में यूपीएससी में नौकरी दिलाने के नाम पर समझौता कर लिया.

जिसमें शिकायतकर्ता अलग-अलग बैंक खातों और नगद राशि सहित मार्च 2023 तक आरोपी को 33 लाख रुपए दे चुका था. लेकिन दिया गया समय बीत जाने के बाद आरोपियों ने शिकायतकर्ता की ज्वाइनिंग नहीं करवाई और उनसे बात करना बंद कर दिया. इसके बाद आरोपी टालमटोल करने लगे और जब शिकायतकर्ता और इसके परिवार ने आरोपियों से पैसे वापस मांगे तो वे गंदी गालियां देने लगे और जान से मारने की धमकी देने लगे.

जांच अधिकारी SI जगदीश ने बताया शिकायत के आधार पर नामजद आरोपियों के खिलाफ यूपीएससी में नौकरी लगवाने के नाम पर धोखाधड़ी करने के आरोप में नवंबर 2023 को थाना बुटाना में केस दर्ज किया गया था.जांच अधिकारी एसआई सुभाष थाना बुटाना ने बताया कि पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए आरोपी देवेंद्र को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया. जहां आरोपी का 7 दिन का रिमांड हासिल किया. रिमांड के दौरान आरोपी से गहनता से पूछताछ की जाएगी और मामले में संलिप्त अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी कर बरामदगी की जाएगी.

ये भी पढ़ें:कबड्डी खेलने एकेडमी जा रहे खिलाड़ी को 10 नकाबपोश बदमाशों ने पीटा, दोबारा दिखने पर जान से मारने की दी धमकी

ये भी पढ़ें:नूंह कोर्ट ने नाबालिग से कुकर्म के दोषी को सुनाई 20 साल कैद की सजा, 22 हजार रुपये जुर्माना भी लगाया

ABOUT THE AUTHOR

...view details