बहादुरगढ़ :यूपीएससी परीक्षा के नतीजों में बहादुरगढ़ का डंका बजा है. बहादुरगढ़ के ही रहने वाले शौर्य अरोड़ा ने यूपीएससी परीक्षा में अपनी दूसरी कोशिश में 14वीं रैंक हासिल की है. वहीं यूपीएससी परीक्षा में बहादुरगढ़ के ही शिवांश राठी ने 63वां और अभिलाष सुन्दरम ने 421 वां रैंक हासिल कर लिया है.
पिता हुए नाकामयाब, बेटे ने सपना किया साकार
यूपीएससी में देश में 14वीं रैंक हासिल करने वाले शौर्य अरोड़ा की बात करें तो उन्होंने आईआईटी बॉम्बे से मैकेनिकल इंजिनियरिंग कर रखी है. साथ ही आईआईटी में भी शौर्य 432वीं रैंक हासिल कर चुके हैं. शौर्य अरोड़ा पढाई में शुरू से ही प्रतिभाशाली रहे हैं. उन्होंने बचपन से ही आईएएस बनने का सपना देखा था. सबसे खास बात ये है कि शौर्य के पिता भूषण अरोड़ा ने भी कई बार यूपीएससी की परीक्षा दी, लेकिन उन्हें कामयाबी नहीं मिली. अब उनके बेटे शौर्य ने अपने पिता का सपना साकार किया है.
ये भी पढ़ें :प्रतिभा ने दिखाई अपनी 'प्रतिभा', पहली बार नाकामयाब रहने पर नहीं मानी हार, दूसरी कोशिश में UPSC में सिलेक्शन