फतेहाबाद :हरियाणा के सिरसा से सांसद कुमारी शैलजा की फतेहाबाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जमकर बवाल हो गया. हालात ये हो गए कि कुमारी शैलजा प्रेस कांफ्रेंस के दौरान स्टॉप इट-स्टॉप इट बोलती रह गई लेकिन कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनकी एक नहीं सुनी और गेट को चकनाचूर कर डाला. गेट टूटने की आवाज़ सुन प्रेस कांफ्रेंस कर रही कुमारी शैलजा भी डर गई.
स्टॉप इट...स्टॉप इट...और तोड़ डाला गेट :दरअसल पूरा मामला प्रेस कांफ्रेंस के दौरान गेट बंद होने को लेकर है. सिरसा से सांसद बनी कुमारी शैलजा जैसे ही प्रेस कांफ्रेंस रूम की ओर गई तो ज्यादातर नेता अंदर चले गए लेकिन पूर्व मंत्री परमवीर सिंह और उनके समर्थक बाहर ही रह गए. कुमारी शैलजा ने प्रेस कांफ्रेंस स्टार्ट कर दी लेकिन गेट के बाहर खड़े परमवीर सिंह और उनके समर्थकों को ये नागवार गुजरा और उन्होंने गेट थपथपाना और धक्का मारना शुरू कर दिया. गेट के बाहर हंगामा होते देख कुमारी शैलजा उखड़ गई और उन्होंने कार्यकर्ताओं से स्टॉप इट...स्टॉप इट...बस करो कहना शुरू कर दिया लेकिन परमवीर सिंह के साथ उनके समर्थक नहीं माने और आखिरकार जोर की आवाज़ के साथ गेट ही टूट गया. आवाज़ सुनकर एक पल तो कुमारी शैलजा भी डर गई.
गेट बंद होने की शिकायत की :गेट टूटने के बाद परमवीर सिंह अंदर आए और उन्होंने कुमारी शैलजा से अंदर से गेट बंद होने की शिकायत की. लेकिन कुमारी शैलजा ने उन्हें बताया कि किसी ने गेट बंद नहीं किया. परमवीर सिंह लगातार शिकायत कर रहे थे कि अंदर से दरवाजे को बंद किया गया लेकिन कुमारी शैलजा बोलती रही कि किसी ने भी अंदर से लॉक नहीं किया था. आखिरकार उन्हें हंसते हुए कहना पड़ा कि पूरे मामले में जांच करवाएंगे.