झारखंड

jharkhand

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : 4 hours ago

Updated : 18 minutes ago

ETV Bharat / bharat

LIVE UPDATES OF PM MODI JHARKHAND VISIT: प्रधानमंत्री मोदी ने की हजारीबाग की धरती से देश की सबसे बड़ी योजना की शुरुआत - PM MODI VISIT

PM MODI VISIT
डिजाइन इमेज (ईटीवी भारत)

रांचीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 2 अक्टूबर को झारखंड दौरे पर रहेंगे. उनका हजारीबाग में कार्यक्रम है. हजारीबाग में वो दो कार्यक्रमों में शामिल होंगे. एक कार्यक्रम में विनोबा भावे विश्वविद्यालय परिसर में है, जबकि दूसरा कार्यक्रम मटवारी मैदान में होगा. पीएम मोदी के दौरे को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद है.

LIVE FEED

3:59 PM, 2 Oct 2024 (IST)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे हजारीबाग के मटवारी मैदान. लोगों का किया अभिवादन. प्रधानमंत्री का संबोधन शुरू.

3:04 PM, 2 Oct 2024 (IST)

पीएम मोदी परिवर्तन महासभा में शामिल होने के लिए निकले.

3:04 PM, 2 Oct 2024 (IST)

पीएम मोदी ने लोगों को किया संबोधित.

3:02 PM, 2 Oct 2024 (IST)

पीएम मोदी ने कई योजनाओं का किया उद्घाटन और शिलान्यास किया.

2:24 PM, 2 Oct 2024 (IST)

केंद्रीय मंत्री संजय सेठ, केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी, केंद्रीय मंत्री जुएल उरांव, राज्यपाल संतोष गंगवार, बैजनाथ राम, दुर्गा दास उइके मंच पर मौजूद

2:22 PM, 2 Oct 2024 (IST)

प्रधानमंत्री को सोहराय पेंटिंग देकर किया गया स्वागत. केंद्रीय मंत्री जुएल उरांव ने किया स्वागत

2:19 PM, 2 Oct 2024 (IST)

हजारीबाग पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी

1:32 PM, 2 Oct 2024 (IST)

पीएम मोदी रांची एयरपोर्ट से हजारीबाग के लिए रवाना हुए.

1:20 PM, 2 Oct 2024 (IST)

पीएम मोदी पहुंचे रांची, एयरपोर्ट पर किया गया स्वागत.

12:51 PM, 2 Oct 2024 (IST)

रांची एयरपोर्ट पर बढ़ी गतिविधि. मुख्य सचिव और गृहसचिव पहुंचे एयरपोर्ट. पीएम के आगमन को लेकर बढ़ी गतिविधि. डीजीपी अनुराग गुप्ता पहुंचे एयरपोर्ट.

12:46 PM, 2 Oct 2024 (IST)

रांची पहुंचने के बाद पीएम मोदी दोपहर 1.55 बजे हेलीकॉप्टर से हजारीबाग पहुंचेंगे. 2 बजे वो विनोबा भावे विश्वविद्यालय में सरकारी कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे. पीए मोदी यहां 45 मिनट तक रहेंगे. सरकारी कार्यक्रम के बाद वो पार्टी के कार्यक्रम में भाग लेने गांधी मैदान मटवारी पहुंचेंगे. वो यहां परिवर्तन यात्रा का समापन करेंगे. हजारीबाग में कार्यक्रम संपन्न होने के बाद पीएम मोदी रांची लौटेंगे, वहां से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.

12:41 PM, 2 Oct 2024 (IST)

प्रधानमंत्री हजारीबाग की धरती से जनजातीय उन्नत ग्राम अभियान कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे. यह कार्यक्रम विनोबा भावे विश्वविद्यालय परिसर में होगा. इसका आयोजन केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्रालय की ओर से किया गया है. इसे देश की सबसे बड़ी योजना भी कहा जा रहा है. मोदी कैबिनेट ने 18 सितंबर को इस योजना पर मुहर लगाई थी. इस योजना से 549 जिले आच्छादित होंगे. 2911 प्रखंड और 63843 गांव इस योजना में शामिल हैं.

Last Updated : 18 minutes ago

ABOUT THE AUTHOR

...view details