उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / bharat

कासगंज ट्रैक्टर-ट्रॉली हादसा: यूपी पुलिस के सिपाही ने जान पर खेल कर बचाई 6 लोगों की जिंदगी - कासगंज में ट्रैक्टर ट्राली पलटी

कासगंज में शनिवार को ट्रैक्टर ट्रॉली तालाब में गिरने के कारण 24 लोगों की मौत हो गयी. इस हादसे के दौरान यहां मौजूद यूपी पुलिस के सिपाही सुरेंद्र ने अपनी सूझबूझ से छह लोगों की जान बचा (UP Police Constable saves 6 lives in Kasganj) ली.

Etv Bharat यूपी पुलिस के जांबाज सिपाही ने जान पर खेल कर बचाई 6 लोगों की जिंदगी
Etv Bharat UP Police Constable Surendra saves six lives in Kasganj, while 24 dead as tractor-trolley falls into pond

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 24, 2024, 4:06 PM IST

Updated : Feb 24, 2024, 4:20 PM IST

जानकारी देते सिपाही सुरेंद्र सिंह

कासगंज: यूपी के कासगंज में ट्रैक्टर ट्राली के तालाब में गिरने की घटना में एक यूपी पुलिस के सिपाही की तत्परता और बहादुरी की चर्चा हो रही है. यूपी पुलिस के सिपाही ने सबसे पहले मौके पर पहुंचकर अपनी सूझबूझ से ट्रैक्टर ट्राली को न केवल उठाया, बल्कि ट्रैक्टर के नीचे दबे 6 लोगों की जान बचायी. इसके बाद साथी पुलिसवालों और स्थानीय लोगों की मदद से तालाब से 24 लोगों के शवों को बाहर निकाला. यूपी पुलिस के सिपाही सुरेंद्र की तत्परता के चलते छह लोगों की जान बच गयी (UP Police Constable saves 6 lives in Kasganj).

शनिवार (25 फरवरी 2024) सुबह 10 बजे के आसपास कासगंज के पटियाली थाना क्षेत्र के दरियावगंज इलाके में स्नानार्थियों से भरी हुई अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्रॉली तालाब में गिर गई थी. इसके चलते 24 लोगों की मौत हो गई थी. इसी दुर्घटना के बाद यूपी पुलिस के सिपाही सुरेंद्र की तत्परता और सूझबूझ सामने आई. जिसकी चर्चा अब हर कोई कर रहा है.

दुर्घटना के तुरंत बाद यूपी पुलिस की PRB टू व्हीलर 3676 पर तैनात सिपाही सुरेंद्र सिंह वहां से गुजर रहे थे. उन्होंने देखा की तालाब में ट्रैक्टर ट्राली पलटी हुई है. कुछ लोग ट्रैक्टर ट्राली को उठाने का प्रयास कर रहे हैं. बचाने के लिए आवाज लगा रहे हैं. वह अपने साथी कर्मचारियों के साथ तालाब में कूद गये. सभी के सहयोग से ट्रैक्टर ट्राली को उठाया गया. सुरेंद्र सिंह ने बताया कि इस दौरान 24 लोगों की मौत (Tractor-trolley falls into pond in Uttar Pradesh’s Kasganj) हो चुकी थी. छह लोगों की जान बच गयी, उनको तालाब से निकालकर अस्पताल भिजवाया गया.

स्थानीय लोगों और प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दुर्घटनाग्रस्त ट्रैक्टर ट्रॉली के साथ कुछ अन्य ट्रैक्टर ट्रॉली पर भी स्नानार्थी सवार थे. कहा जा रहा है कि यह एक दूसरे से आगे निकलने की होड़ में थे. दुर्घटनाग्रस्त ट्रैक्टर की रफ्तार बहुत तेज थी. मौके पर यूपी पुलिस के सिपाही सुरेंद्र सिंह ने जिस तरह से छह लोगों की जान बचायी. उनकी सूझबूझ और तत्परता की हर को तारीफ कर रहा है.

Last Updated : Feb 24, 2024, 4:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details