मिर्जापुर : चुनार रेलवे स्टेशन पर बॉम्बे जनता एक्सप्रेस ट्रेन में शुक्रवार की सुबह जनरल बोगी के शौचालय के पास लाल सूटकेस (ट्रॉली बैग) में महिला की सिर कटी लाश मिली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की, लेकिन कोई ठोस सुराग नहीं मिला. पुलिस के मुताबिक महिला की उम्र 30 साल के आसपास थी. धड़ अर्धनग्नअवस्था में था. सीसीटीवी कैमरों की मदद से सुराग जुटाया जा रहा है.
बताया जा रहा है कि ट्रेन संख्या 13201 मुंबई जनता एक्सप्रेस अप में यात्रा कर रहे यात्रियों ने रेलवे को सूचना दी कि जनरल कोच में एक लाल रंग का लावारिस ट्रॉली बैग रखा हुआ है. कई स्टेशन गुजरने के बाद इस ट्रॉली बैग को कोई लेने नहीं आया. इसके बाद दिल्ली की ओर जाने वाली बॉम्बे जनता एक्सप्रेस चुनार जंक्शन पर पहुंचने पर आरपीएफ और जीआरपी की टीम पहुंची और ट्रॉली बैग की जांच की. ट्राली बैंग खोलने पर महिला का सिर कटा अर्धनग्न हालत में शव मिला.