उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / bharat

आठवीं में फेल होने पर अधिवक्ता के बेटे ने दी जान, रात को खाना खाकर कमरे में सोया, सुबह मिली लाश - Meerut student suicide - MEERUT STUDENT SUICIDE

मेरठ में आठवीं क्लास में फेल होने पर एक छात्र कई दिनों से गुमसुम रह रहा था. शुक्रवार की रात उसने अपने कमरे में जाकर आत्महत्या कर ली. घटना के बाद से परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है.

Meerut student suicide
Meerut student suicide

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 28, 2024, 6:40 AM IST

मेरठ : लोहियानगर क्षेत्र के ब्लाक निवासी एक छात्र ने आठवीं में फेल होने पर आत्महत्या कर ली. उसकी उम्र 15 साल थी. शुक्रवार की रात वह खाना खाने के बाद अपने कमरे में सोने गया था. शनिवार की सुबह कमरे में उसकी लाश देखकर परिजनों में चीख-पुकार मच गई. पुुलिस घटना की जांच कर रही है.

थाना लोहियानगर क्षेत्र के ब्लाक निवासी नोफिल अधिवक्ता हैं. वह मेरठ में ही प्रैक्टिस करते हैं. उनके परिवार में तीन बच्चे हैं. बड़ा बेटा 12वीं का छात्र है. छोटी बेटी कक्षा 9 में पढ़ती हैं. जबकि तीसरे नंबर का बेटा नादिल आठवीं में पढ़ता था. इस साल वह फेल हो गया था. इसके बाद कई दिनों से वह गुमसुम रहने लगा था.

परिवार के लोग कई दिनों से उसे समझा भी रहे थे कि अगले साल वह मेहनत करेगा तो अच्छे नंबरों से पास हो जाएगा. इसके बावजूद उसकी टेंशन खत्म नहीं हो रही थी. शुक्रवार की रात को वह परिवार के साथ खाना खाने के बाद अपने कमरे में सोने चला गया. घर के बाकी सदस्य भी अपने-अपने कमरों में सो गए.

शनिवार की सुबह नादिल जब देर तक नहीं उठा तो पिता उसके कमरे में पहुंचे. वहां उसकी लाश पड़ी हुई थी. उसने आत्महत्या कर ली थी. इसके बाद परिजनों में चीख-पुकार मच गई. सूचना मिलने पर पुलिस भी पहुंच गई. पुलिस ने परिजनों से घटना की जानकारी ली. थाना प्रभारी संजय पांड्य ने बताया कि फेल होने से किशोर काफी परेशान था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मामले में कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें :गुटखा थूकने के लिए बस की खिड़की से बाहर निकाला सिर, बिजली के पोल से टकराकर युवक की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details