लखनऊ: लोकसभा चुनाव के छठवें चरण में यूपी की 14 सीट पर मतदान 54.03 फीसद हुआ है. इसी के साथ छठवें चरण का मतदान संपन्न हो गया. इन्हीं लोकसभा सीटों पर 2019 में 54.49 प्रतिशत वोट पड़े थे. यानी लोकसभा चुनाव 2024 में पिछले चुनाव के मुकाबले कम मतदान हुआ है.
छठवें चरण में यूपी की 14 सीटों पर कितना हुआ मतदान:इस बार सुलतानपुर में 55.61, प्रतापगढ़ में 51.60, फूलपुर में 48.97, इलाहाबाद में 51.45, अंबेडकर नगर में 61.54, श्रावस्ती में 52.76, डुमरियागंज में 51.94, बस्ती में 56.66, संतकबीरनगर में 52.62, लालगंज में 54.39, आजमगढ़ में 56.09, जौनपुर में 55.52, मछलीशहर में 54.43 और भदोही में 53.03 फीसद लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
बता दें कि छठवें चरण के चुनाव में वर्ष 2019 में बसपा ने 4 सीटों पर कब्जा जमाया था. वहीं भाजपा के पास नौ और सपा के पास एक सीट थी. लेकिन, इस बार के चुनाव में बसपा को बड़ा नुकसान हो सकता है. बसपा के नुकसान का फायदा सपा को होगा या भाजपा को इसका खुलासा 4 जून को मतगणना में ही होगा.
लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण में यूपी की 14 सीटों पर आज मतदान हो रहा है. सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हुआ था. फूलपुर को छोड़कर बाकी सभी सीटों पर बंपर वोटिंग हो रही है. अंबेडकरनगर में तो दोपहर में ही वोटिंग फीसद 50 को पार कर गया है. शाम 5 बजे तक यूपी की 14 सीटों पर 52.02 फीसद लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके हैं.
शाम 5 बजे तक कितना मतदान:5 बजे तक सबसे ज्यादा वोटिंग अंबेडकरनगर लोकसभा सीट पर देखने को मिली है. यहां पर 59.53 फीसद वोटिंग हुई है. जबकि. सबसे कम मतदान फूलपुर में हो रहा है. यहां पर शाम 5 बजे तक 46.80 फीसद वोटिंग ही हुई है. इसके अलावा सुलतानपुर में 53.60, प्रतापगढ़ में 49.65, इलाहाबाद में 49.30, श्रावस्ती में 50.71, डुमरियागंज में 50.62, बस्ती में 55.03, संतकबीरनगर में 51.11, लालगंज में 52.86, आजमगढ़ में 54.20, जौनपुर में 52.65, मछलीशहर में 52.10, भदोही में 50.67 फीसदी मतदान हुआ है.
दोपहर 3 बजे तक कितना हुआ मतदान:3 बजे तक 43.95 फीसद लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके हैं. इसके अलावा सुलतानपुर में 45.31, प्रतापगढ़ में 41.87, फूलपुर में 39.48, अंबेडकरनगर में 50.01, श्रावस्ती में 43.50, डुमरियागंज में 43.96, बस्ती में 47.83, संतकबीरनगर में 43.49, लालगंज में 44.63, आजमगढ़ में 45.38, जौनपुर में 43.75, मछलीशहर में 43.89, भदोही में 42.39 फीसद मतदान दोपहर 3 बजे तक हुआ है.
दोपहर एक बजे तक कितना हुआ मतदान:इससे पहले दोपहर एक बजे तक 37.23 फीसद लोग अपने मत का प्रयोग कर चुके थे. सबसे ज्यादा वोटिंग का ग्राफ सुबह से अंबेडकरनगर में ही देखने को मिल रहा है. लेकिन दोपहर में एक बजते-बजते यूपी की 14 में 5 सीट ऐसी हो गई हैं जहां पर बंपर वोटिंग हो रही है. दोपहर एक बजे तक बंपर मतदान देने वाली सीटे हैं अंबेडकरनगर जहां 41.59 फीसदी मतदान हुआ है. इसके अलावा बस्ती में 40.07 फीसदी, सुलतानपुर में 38.42 फीसदी, लालगंज में 38.12 फीसदी, आजमगढ़ में 38.37 फीसदी मतदान हुआ है.
सुबह 11 बजे तक का मतदान फीसद:सुबह 11 बजे तक ओवरऑल 27.06 फीसदी वोटिंग हुई थी. अंबेडकरनगर में मतदान जोर पकड़े हुए है. जबकि फूलपुर और इलाहाबाद में मतदाता सुस्त नजर आ रहे हैं. सुबह 11 बजे तक अंबेडकरनगर में 30.02 फीसद लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके हैं. वहीं फूलपुर में 22.85 और इलाहाबाद में 23.88 फीसद लोग ही अपने मताधिकार का कर पाए हैं.