उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / bharat

लोकसभा इलेक्शन 2024 वोटिंग; यूपी की 14 सीटों पर बंपर वोटिंग, बसपा को लगा बड़ा डेंट, फायदा किसको बीजेपी या सपा-कांग्रेस को - UP 6th Phase Voting Percentage - UP 6TH PHASE VOTING PERCENTAGE

लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण (Lok Sabha Election Sixth Phase) में यूपी के 14 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान होगा. छठे में चरण 146 पुरुष और 16 महिला उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. इस चरण के चुनाव में मेनका गांधी, दिनेशलाल निरहुआ, धर्मेंद्र यादव समेत कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर है.

Etv Bharat
यूपी लोकसभा इलेक्शन 2024 के छठे चरण में 6 बजे तक की वोटिंग. (फोटो क्रेडिट; Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 25, 2024, 6:55 AM IST

Updated : May 25, 2024, 7:54 PM IST

लखनऊ: लोकसभा चुनाव के छठवें चरण में यूपी की 14 सीट पर मतदान 54.03 फीसद हुआ है. इसी के साथ छठवें चरण का मतदान संपन्न हो गया. इन्हीं लोकसभा सीटों पर 2019 में 54.49 प्रतिशत वोट पड़े थे. यानी लोकसभा चुनाव 2024 में पिछले चुनाव के मुकाबले कम मतदान हुआ है.

यूपी लोकसभा इलेक्शन 2024 के छठे चरण में 6 बजे तक की वोटिंग. (फोटो क्रेडिट; Etv Bharat)

छठवें चरण में यूपी की 14 सीटों पर कितना हुआ मतदान:इस बार सुलतानपुर में 55.61, प्रतापगढ़ में 51.60, फूलपुर में 48.97, इलाहाबाद में 51.45, अंबेडकर नगर में 61.54, श्रावस्ती में 52.76, डुमरियागंज में 51.94, बस्ती में 56.66, संतकबीरनगर में 52.62, लालगंज में 54.39, आजमगढ़ में 56.09, जौनपुर में 55.52, मछलीशहर में 54.43 और भदोही में 53.03 फीसद लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

बता दें कि छठवें चरण के चुनाव में वर्ष 2019 में बसपा ने 4 सीटों पर कब्जा जमाया था. वहीं भाजपा के पास नौ और सपा के पास एक सीट थी. लेकिन, इस बार के चुनाव में बसपा को बड़ा नुकसान हो सकता है. बसपा के नुकसान का फायदा सपा को होगा या भाजपा को इसका खुलासा 4 जून को मतगणना में ही होगा.

लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण में यूपी की 14 सीटों पर आज मतदान हो रहा है. सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हुआ था. फूलपुर को छोड़कर बाकी सभी सीटों पर बंपर वोटिंग हो रही है. अंबेडकरनगर में तो दोपहर में ही वोटिंग फीसद 50 को पार कर गया है. शाम 5 बजे तक यूपी की 14 सीटों पर 52.02 फीसद लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके हैं.

यूपी लोकसभा इलेक्शन 2024 के छठे चरण में 5 बजे तक की वोटिंग. (फोटो क्रेडिट; Etv Bharat)

शाम 5 बजे तक कितना मतदान:5 बजे तक सबसे ज्यादा वोटिंग अंबेडकरनगर लोकसभा सीट पर देखने को मिली है. यहां पर 59.53 फीसद वोटिंग हुई है. जबकि. सबसे कम मतदान फूलपुर में हो रहा है. यहां पर शाम 5 बजे तक 46.80 फीसद वोटिंग ही हुई है. इसके अलावा सुलतानपुर में 53.60, प्रतापगढ़ में 49.65, इलाहाबाद में 49.30, श्रावस्ती में 50.71, डुमरियागंज में 50.62, बस्ती में 55.03, संतकबीरनगर में 51.11, लालगंज में 52.86, आजमगढ़ में 54.20, जौनपुर में 52.65, मछलीशहर में 52.10, भदोही में 50.67 फीसदी मतदान हुआ है.

यूपी लोकसभा इलेक्शन 2024 के छठे चरण में 3 बजे तक की वोटिंग. (फोटो क्रेडिट; Etv Bharat)

दोपहर 3 बजे तक कितना हुआ मतदान:3 बजे तक 43.95 फीसद लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके हैं. इसके अलावा सुलतानपुर में 45.31, प्रतापगढ़ में 41.87, फूलपुर में 39.48, अंबेडकरनगर में 50.01, श्रावस्ती में 43.50, डुमरियागंज में 43.96, बस्ती में 47.83, संतकबीरनगर में 43.49, लालगंज में 44.63, आजमगढ़ में 45.38, जौनपुर में 43.75, मछलीशहर में 43.89, भदोही में 42.39 फीसद मतदान दोपहर 3 बजे तक हुआ है.

यूपी लोकसभा इलेक्शन 2024 के छठे चरण में एक बजे तक की वोटिंग. (फोटो क्रेडिट; Etv Bharat)

दोपहर एक बजे तक कितना हुआ मतदान:इससे पहले दोपहर एक बजे तक 37.23 फीसद लोग अपने मत का प्रयोग कर चुके थे. सबसे ज्यादा वोटिंग का ग्राफ सुबह से अंबेडकरनगर में ही देखने को मिल रहा है. लेकिन दोपहर में एक बजते-बजते यूपी की 14 में 5 सीट ऐसी हो गई हैं जहां पर बंपर वोटिंग हो रही है. दोपहर एक बजे तक बंपर मतदान देने वाली सीटे हैं अंबेडकरनगर जहां 41.59 फीसदी मतदान हुआ है. इसके अलावा बस्ती में 40.07 फीसदी, सुलतानपुर में 38.42 फीसदी, लालगंज में 38.12 फीसदी, आजमगढ़ में 38.37 फीसदी मतदान हुआ है.

यूपी लोकसभा इलेक्शन 2024 के छठे चरण में 11 बजे तक की वोटिंग. (फोटो क्रेडिट; Etv Bharat)

सुबह 11 बजे तक का मतदान फीसद:सुबह 11 बजे तक ओवरऑल 27.06 फीसदी वोटिंग हुई थी. अंबेडकरनगर में मतदान जोर पकड़े हुए है. जबकि फूलपुर और इलाहाबाद में मतदाता सुस्त नजर आ रहे हैं. सुबह 11 बजे तक अंबेडकरनगर में 30.02 फीसद लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके हैं. वहीं फूलपुर में 22.85 और इलाहाबाद में 23.88 फीसद लोग ही अपने मताधिकार का कर पाए हैं.

यूपी लोकसभा इलेक्शन 2024 के छठे चरण में 9 बजे तक की वोटिंग. (फोटो क्रेडिट; Etv Bharat)

9 बजे तक हुई थी 12.33 फीसद वोटिंग:शुरुआती 2 घंटे में यानी 9 बजे तक बंपर वोटिंग देखने को मिली. दो घंटे में 12.33 फीसद लोगों ने अपने मत का प्रयोग किया है. यूपी की 14 सीटों में अंबेडकरनगर सीट ऐसी है जहां पर सबसे तेज मतदान हो रहा है.

यहां पर शुरुआती दो घंटे में 14.61 फीसदी लोग अपने मताधिकारा का प्रयोग कर चुके हैं. जबकि प्रयागराज की फूलपुर लोकसभा सीट पर सबसे धीमा मतदान चल रहा है. यहां पर शुरुआती दो घंटे में 07.45 फीसद लोगों ने ही अपने मत का प्रयोग किया है.

यूपी लोकसभा इलेक्शन 2024 के छठे चरण में एक बजे तक की वोटिंग. (फोटो क्रेडिट; Etv Bharat)

यूपी की 14 सीटों में सुलतानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, इलाहाबाद, अंबेडकरनगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, संत कबीर नगर, लालगंज, आजमगढ़, जौनपुर, मछलीशहर और भदोही सीट पर कुल 162 प्रत्याशी मैदान में हैं. इनमें दिग्गजों की बात करें तो मेनका गांधी, कृपाशंकर, दिनेश लाल निरहुआ, धर्मेंद्र यादव, साकेत मिश्रा के नाम शामिल हैं. इन सीटों पर वोटिंग शुरू हो गई है.

यूपी लोकसभा इलेक्शन 2024 के छठे चरण में 3 बजे तक की वोटिंग. (फोटो क्रेडिट; Etv Bharat)

लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण (Lok Sabha Election Sixth Phase) में यूपी की 14 सीटों पर मतदान होगा. छठे में चरण 146 पुरुष और 16 महिला उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. इस चरण के चुनाव में मेनका गांधी, दिनेशलाल निरहुआ, धर्मेंद्र यादव समेत कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर है. बता दें कि 1 जून को आखिरी चरण के मतदान के बाद 4 जून (Lok Sabha election 2024 results on June 4) को नतीजे घोषित किए जाएंगे.

यूपी लोकसभा इलेक्शन 2024 के छठे चरण में 11 बजे तक की वोटिंग. (फोटो क्रेडिट; Etv Bharat)

छठे चरण में जिन 14 सीटों पर मतदान आज हो रहा है उनमें से 2019 में भाजपा के पास 9, बसपा के पास 4 और एक सीट सपा के कब्जे में आई थी. लेकिन, अखिलेश यादव के आजमगढ़ सीट छोड़ने के बाद हुए उपचुनाव में ये सीट भी भाजपा ने कब्जा ली थी.

छठे चरण में 14 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 162 प्रत्याशी मैदान में हैं. जिनमें 146 पुरुष और 16 महिला प्रत्याशी हैं. छठवें चरण में सबसे अधिक 26 प्रत्याशी प्रतापगढ़ लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में तथा सबसे कम छह प्रत्याशी डुमरियागंज लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में हैं. इसके अलावा कुल दो करोड़ 70 लाख 69 हजार 874 मतदाता हैं.

इनमें एक करोड़ 43 लाख 30 हजार 361 पुरुष और एक करोड़ 27 लाख 38 हजार 257 महिला और 1,256 थर्ड जेंडर मतदाता हैं. मतदाताओं की संख्या की दृष्टि से सबसे अधिक मतदाता संतकबीरनगर और सबसे कम मतदाता इलाहाबाद लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में हैं.

ये भी पढ़ेंःलोकसभा चुनाव छठा चरण, यूपी की 14 सीटों पर 162 प्रत्याशी मैदान में

Last Updated : May 25, 2024, 7:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details