कन्नौज : जिले से गुजर रहे लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर शनिवार की तड़के एक बेकाबू ट्रक ने पीछे से निजी बस में टक्कर मार दी. हादसे में बस में सवार 30 यात्री घायल हो गए. इनमें 5 यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है. हादसे की जानकारी पर पुलिस और यूपीडा के अधिकारी मौके पर पहुंच गए. इसके बाद घायलों को एंबुलेंस से सरकारी अस्पताल भिजवाया. हालत गंभीर होने पर 5 घायलों को सैफई के अस्पताल में भेज दिया गया.
यूपीडा के सुरक्षा अधिकारी मनोहर सिंह ने बताया कि हादसा करीब 3.45 बजे हुआ. एक प्राइवेट डबल डेकर बस यात्रियों को लेकर गोरखपुर से राजस्थान के सूरत जा रही थी. बस में चालक-क्लीनर मिलाकर कुल 58 लोग सवार थे. लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर किमी संख्या 139 पर पीछ से एक बेकाबू ट्रक ने बस में टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि बस के पीछे वाला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया.