फिरोजाबाद :जिले में शनिवार की तड़के श्रद्धालुओं से भरी बस हादसे का शिकार हो गई. हादसे में 40 यात्री घायल हुए हैं. उन्हें पुलिस और यूपीडा ने सैफई और फिरोजाबाद के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है. आशंका है कि चालक को झपकी आने की वजह से यह हादसा हुआ. कई लोगों की हालत गंभीर है. सभी श्रद्धालु छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं. वे जम्मू कटरा स्थित माता वैष्णो देवी के दर्शन के बाद लौट रहे थे.
एसपी देहात रणविजय सिंह ने दी जानकारी (etv bharat reporter) हादसा फिरोजाबाद जिले के नसीरपुर थाना क्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर माइलस्टोन संख्या 51 के पास हुआ. पुलिस के मुताबिक हादसे की शिकार इस बस में लगभग 65 तीर्थ यात्री सवार थे, जो वैष्णो देवी माता के दर्शन कर छत्तीसगढ़ जा रहे थे. तड़के 3.30 बजे चालक को झपकी आने से बस अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे के बाद यात्रियों में चीख-पुकार मच गयी.
इसे भी पढ़े-हमीरपुर में सड़क हादसा: पिता के अंतिम संस्कार में जाते समय 10 साल के बच्चे की मौत, चार अन्य लोग घायल - road accident in Hamirpur
जानकारी मिलने के बाद थाना नसीरपुर पुलिस और यूपीडा की टीम मौके पर पहुंची. हादसे में 40 यात्री घायल हुए है जिनमे से गंभीर घायलों को मेडिकल कॉलेज सैफई और सामान्य घायलों को शिकोहाबाद के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे में घायल करीब 20 से 25 यात्रियों की हालत गंभीर बनी हुई है.
प्रभारी निरीक्षक नसीरपुर शेर सिंह ने बताया कि हादसा संभवतः चालक को नींद आने से हुआ है.हादसे के शिकार लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सभी लोग छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं. घटनास्थल से दुर्घटनाग्रस्त वाहन को हटवा दिया गया है.
एसपी देहात कुंवर रणविजय सिंह ने बताया, कि इस हादसे की हमें सुबह सूचना मिली थी. सूचना पर तत्काल एसएचओ मौके पर आए. बस में लगभग 50 से 55 सवारियां थी. जिसमें लगभग 40 लोगों के घायल होने की खबर मिली थी. इस हादसे में एक महिला और एक बच्चे की मौत की पुष्टि हुई है.यह सभी लोग वृंदावन से प्रयागराज जा रहे थे.
यह भी पढ़े-बांदा में भीषण सड़क हादसा; ऑटो ने खड़े ट्रक में मारी टक्कर, 2 महिलाओं की मौत - Banda Road Accident