उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / bharat

दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंचे यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ, पौड़ी में भतीजी के विवाह समारोह में होंगे शामिल - YOGI ADITYANATH UTTARAKHAND TOUR

जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर कैबिनेट मंत्रियों गणेश जोशी और प्रेमचंद अग्रवाल ने योगी का स्वागत किया, जौलीग्रांट से योगी यमकेश्वर पहुंचे

YOGI ADITYANATH UTTARAKHAND TOUR
योगी का उत्तराखंड दौरा (PHOTO- ETV BHARAT)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 6, 2025, 11:17 AM IST

Updated : Feb 6, 2025, 2:21 PM IST

पौड़ी गढ़वाल: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड के जनपद पौड़ी पहुंच गए हैं. गुरुवार सुबह योगी आदित्यनाथ उत्तराखंड के देहरादून जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे. यहां उनका उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी और प्रेमचंद अग्रवाल ने स्वागत किया.

उत्तराखंड पहुंचे योगी आदित्यनाथ: योगी हेलिकॉप्टर के माध्यम से जनपद पौड़ी के यमकेश्वर के तल्ला बनास गांव पहुंचे. यहां पर मां गढ़वासिनी मंदिर में मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा में हिस्सा लेने के बाद वो योगी आदित्यनाथ ने लोगों को संबोधित किया. इसके साथ ही तल्ला बनास के ग्रामीणों के साथ रुद्राक्ष के पेड़ों का रोपण भी किया. महा योगी गुरु गोरखनाथ डिग्री कॉलेज में 100 फीट के तिरंगा पार्क का अनावरण भी योगी आदित्यनाथ को हाथों हुआ.

विवाह समारोह में शामिल होने पहुंचे योगी आदित्यनाथ (VIDEO- ETV Bharat)

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जनपद पौड़ी के यमकेश्वर के विथ्याणी पहुंचे. यहां उन्होंने ब्रम्हलीन राष्ट्रसंत महंत अवैद्यनाथ महाराज की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए. इसके बाद उन्होंने श्री आनंद सिंह बिष्ट स्मृति पार्क में 100 फिट ऊंचे तिरंगे एवं दो दिवसीय किसान मिले का उद्घाटन किया.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ प्रदेश के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज और कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत भी मौजूद रहे. इसके साथ ही सीएम योगी आदित्यनाथ के द्वारा जनता को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तराखंड के चारों धामों समेत हरिद्वार ऋषिकेश समेत अन्य जो भी धाम हैं, यह सभी वास्तव में राष्ट्रीय एकात्मता के केंद्र हैं. राष्ट्रीय एकात्मता को मजबूती तब मिलेगी, जब अपनी मातृ भूमि के प्रति हमारे मन में उसी प्रकार का एक सम्मान का भाव कूट कूट के भरा हो. योगी ने कहा कि उत्तराखंड ने अनेक विभूतियों को जन्म दिया. उत्तराखंड का सौभाग्य है कि इस देश की रक्षा सेवाओं के लिए भी और देश के अन्य तमाम प्रतिष्ठित संस्थानों के लिए भी अपने सपूतों को देश की सेवा के लिए समर्पित करता है.

पौड़ी में योगी के दौरे को लेकर तैयारी: जनपद पौड़ी के यमकेश्वर क्षेत्र में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन पौड़ी की ओर से तैयारी पूरी कर ली गई थी. सुरक्षा व्यवस्था की बात की जाए तो जनपद पौड़ी पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है. यहां पर व्यवस्थाओं को भी बेहतर किया जा रहा है, ताकि किसी भी कार्यक्रम में कोई व्यवधान न हो. साथ ही स्थानीय लोगों को भी समस्या ना हो, उस पर भी विशेष रूप से ध्यान रखा जा रहा है.

भतीजी के विवाह समारोह में शामिल होने आए योगी: जानकारी के अनुसार योगी आदित्यनाथ 2 दिन तक अपने पैतृक गांव पंचूर में ही रहेंगे. यहां पर होने वाले कई कार्यक्रमों में वह हिस्सा लेंगे. योगी आदित्यनाथ के दौरे को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. उनके गांव पंचूर में भी पुलिस फोर्स तैनात की गई है. इसके साथ ही शाम को योगी आदित्यनाथ अपनी भतीजी के मेहंदी कार्यक्रम में शामिल होंगे. 7 फरवरी को अपने परिवार के साथ अपनी भतीजी के शादी समारोह में भी शामिल होंगे. उसके बाद योगी आदित्यनाथ लखनऊ के लिए रवाना होंगे.

योगी आदित्यनाथ के साथ दिखे त्रिवेंद्र रावत: पौड़ी पहुंचे योगी आदित्यनाथ के साथ उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत भी दिखाई दिए. स्वागत समारोह में सीएम योगी को विशाल त्रिशूल भेंट किया गया. समारोह में पूर्व सीडीएस जनरल बिपिन रावत की बेटी तारिणी रावत भी मौजूद रहीं. समारोह के आयोजक आलम सिंह नेगी और उनकी पत्नी दर्शिनी देवी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को विशाल त्रिशूल से सम्मानित किया.
ये भी पढ़ें: योगी आदित्यनाथ के उत्तराखंड दौरे में बदलाव, 6 फरवरी को पहुंचेंगे पंचूर, एक्शन में जिला प्रशासन

Last Updated : Feb 6, 2025, 2:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details