उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / bharat

सीएम योगी गोरखनाथ मठ में सुन रहे थे लोगों की फरियाद, बाहर टावर पर चढ़ा युवक - CM YOGI ADITYANATH

CM YOGI JANTA DARBAR: सीएम योगी आदित्यनाथ के मठ में चाक-चौबंद सुरक्षा को धता बताकर अंदर घुसा सिरफिरा. सुरक्षाबलों के हाथ-पांव फूले

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 26, 2024, 8:22 AM IST

Updated : Oct 26, 2024, 9:58 PM IST

गोरखपुर: सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के गोरखनाथ मठ की चाक-चौबंद सुरक्षा को धता बता एक युवक किसी तरह भीतर घुस गया. इसके बाद वह मठ के गेट पास लगे मोबाइल टावर पर चढ़ गया. अचानक युवक को मोबाइल टावर पर चढ़ा देख पुलिस वालों के हाथ-पैर फूल गए. उसे किसी तरह नीचे उतारा गया. युवक से पूछताछ की जा रही है.

दरअसल, सीएम योगी आदित्यनाथ शनिवार को गोरखनाथ मठ में है. वह सुबह जनता दरबार लगाकर लोगों की फरियादें सुन रहे थे. इस दौरान मठ के बाहर गेट के पास लगे मोबाइल टावर पर अचानक नौशाद नाम का एक युवक चढ़ गया. युवक के चढ़ते ही सुरक्षाकर्मियों के हाथ-पैर फूल गए. उसे किसी तरह नीचे उतारा गया. नौशाद जनता दरबार में अपनी परियाद लेकर पहुंचा था. लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने उसे जनता दरबार में जाने नहीं दिया. जिससे आहत होकर वह मोबाइल टॉवर पर चढ़ गया. नौशाद का एप्लीकेशन भी वायरल हो रहा है. जिसमें लिखा है कि वह और उसकी पत्नी मुस्लिम धर्म छोड़कर सनातन धर्म स्वीकार कर चुके हैं. जिसकी वजह से उसके समाज के लोग उसे प्रताड़ित और परेशान करते हैं. इस मामले में ही वह मुख्यमंत्री से मदद की गुहार करने आया था. फिलहाल नौशाद को नीचे उतारने के बाद स्थानीय पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.

गोरखनाथ मठ के मोबाल टॉवर पर चढ़ा सिरफिरा युवक. (video credit: etv bharat)


2022 में हो चुका आतंकी हमला: बता दें कि 2022 में आतंकी अहमद मुर्तजा ने गोरखनाथ मंदिर में हमला कर दिया था. मंदिर परिसर के गेट नंबर एक पर हमलावर ने दो सिपाहियों पर हमला कर दिया था. हमले के बाद वह गोरखनाथ मंदिर के भीतर जाने ही वाला था कि पुलिस वालों ने उस पर काबू पा लिया था. इस मामले में कोर्ट ने सुनवाई करते हुए 2023 में उसे फांसी की सजा सुनाई थी. इस घटना के बाद ही गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा को काफी चाक-चौबंद कर दिया था. यहां की सुरक्षा को बेहद चौकस रखा गया है.

ये भी पढ़ेंः 38 लाख किराया, महल जैसा क्रूज, 51 दिन में 27 नदियों का सफर...बनारस पहुंचे इस लग्जरी Ship के क्यों दीवाने हैं विदेशी

ये भी पढ़ेंः 8 महीने, 5 ट्रांसफर; कांस्टेबल ने लखनऊ पुलिस कमिश्नर को भेजा इस्तीफा, लिखा- नौकरी नहीं छोड़ी तो हो जाएगी अप्रिय घटना

Last Updated : Oct 26, 2024, 9:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details