गोरखपुर: सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के गोरखनाथ मठ की चाक-चौबंद सुरक्षा को धता बता एक युवक किसी तरह भीतर घुस गया. इसके बाद वह मठ के गेट पास लगे मोबाइल टावर पर चढ़ गया. अचानक युवक को मोबाइल टावर पर चढ़ा देख पुलिस वालों के हाथ-पैर फूल गए. उसे किसी तरह नीचे उतारा गया. युवक से पूछताछ की जा रही है.
दरअसल, सीएम योगी आदित्यनाथ शनिवार को गोरखनाथ मठ में है. वह सुबह जनता दरबार लगाकर लोगों की फरियादें सुन रहे थे. इस दौरान मठ के बाहर गेट के पास लगे मोबाइल टावर पर अचानक नौशाद नाम का एक युवक चढ़ गया. युवक के चढ़ते ही सुरक्षाकर्मियों के हाथ-पैर फूल गए. उसे किसी तरह नीचे उतारा गया. नौशाद जनता दरबार में अपनी परियाद लेकर पहुंचा था. लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने उसे जनता दरबार में जाने नहीं दिया. जिससे आहत होकर वह मोबाइल टॉवर पर चढ़ गया. नौशाद का एप्लीकेशन भी वायरल हो रहा है. जिसमें लिखा है कि वह और उसकी पत्नी मुस्लिम धर्म छोड़कर सनातन धर्म स्वीकार कर चुके हैं. जिसकी वजह से उसके समाज के लोग उसे प्रताड़ित और परेशान करते हैं. इस मामले में ही वह मुख्यमंत्री से मदद की गुहार करने आया था. फिलहाल नौशाद को नीचे उतारने के बाद स्थानीय पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.