बालोद:कहते हैं कि जोड़ियां ऊपर वाला तय करता है. बालोद की अनोखी शादी को देख आप भी कहेंगे कि "रब ने बना दी जोड़ी". जिले में 2.5 फीट का दूल्हा और दुल्हन शादी के बंधन में बंधे हैं. जी हां हम बात कह रहे हैं दूल्हे मनीष और दुल्हन रामेश्वरी की. ये दोनों शादी के बंधन में बंध गए हैं. पूरे क्षेत्र में इनकी शादी की चर्चा हो रही है. कुछ दिनों पहले तक ये अपनी दिव्यांगता के कारण खुद को हीन भावना से देख रहे थे. हालांकि अब दोनों शादी के बंधन में बंध गए.
एक दूजे के हुए मनीष और रामेश्वरी:दरअसल, शादी दो दिलों का ही नहीं बल्कि दो परिवार और दो समाज को भी जोड़ने का काम करता है. इन दिनों शादी का सीजन चल रहा है. इस बीच बालोद जिले में 2.5 फीट के जोड़े शादी के बंधन में बंधे हैं. इनकी शादी अपने आप में अनोखी है. इस शादी में दूल्हा दुल्हन दोनों की हाइट बेहद कम यानी 2.5 फीट है. इनकी शादी के लिए रिश्ता नहीं मिल रहा था. ऐसे में ये दोनों परिवार एक दूसरे का सहारा बने हैं. बालोद जिले के गुण्डरदेही ब्लॉक के सिरसिदा गांव के देवांगन परिवार में चारों ओर खुशियां छाई हुई हैं. यहां एक वामन दुल्हन यानी कम ऊंचाई वाली युवती रामेश्वरी को अपना वामन दूल्हा मनीष मिल गया. 25 फरवरी को दोनों शादी के बंधन में बंध गए.